भौजाई संग देवर फरार, पति काम करता था नेपाल में
रामनगर (The Bihar Now डेस्क)| पश्चिम चंपारण (West Champaran) के रामनगर थानांतर्गत एक युवक अपने ही ममेरे भाई की पत्नी को लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, गौनाहा (Gaunaha) के निवासी रोहित राज श्रीवास्तव ने रामनगर थाने (Ramnagar Police Station) में एक शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने अपने ममेरे भाई चंदन कुमार, मामा जोगिंदर प्रसाद श्रीवास्तव और मामी को नामजद बनाया है. उसने इन सब पर शादी करने की नीयत से उसकी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है.
पुलिस को दिए गए आवेदन में रोहित राज श्रीवास्तव ने बताया कि वह नेपाल में मिस्त्री का काम करता है. इस बीच उसकी पत्नी रामनगर शहर के एक मोहल्ले में स्थित अपने मायके आई थी. वहीं से उसका ममेरे भाई चंदन उसकी पत्नी और तीन साल की बेटी को लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें – Dana चक्रवात को लेकर राज्य में अलर्ट, 3 दिन आंधी-तूफान और बारिश के आसार
रोहित ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन करता था. काम की तलाश में वह नेपाल गया और वहीं मेहनत करता रहा. इस दौरान वहां से वह अपनी पत्नी को पैसे भी भेजता था. लेकिन उसके ममेरे भाई चंदन ने उसे धोखा दिया और उसका परिवार बर्बाद कर दिया. रोहित ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
रोहित राज ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये नगद और गहने लेकर भाग गई है. उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे कंगाल बना दिया है. पति ने पुलिस से मदद मांगी है.
इस मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी भाई और फरार महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस बीच उनके फरार होने को लेकर इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं.