Big NewsBreakingPatnaक्राइम

युवक ने ससुराल में पत्नी-साली को गो’ली मार कर लिया सु’साइड

पंडारक (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पटना जिला में एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और साली को गो’ली मरने के बाद खुद को गो’ली मार ली. घटना में युवक और उसकी पत्नी की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी साली को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है.

राजधानी पटना से सटे के पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा गांव में यह दिल दहलाने वाली घटना हुई है. युवक ने पहले अपनी पत्नी को गो’ली मारी, फिर बीच बचाव करने साली आई तो उसके ऊपर भी फायर कर दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद की कनपटी पर तमंचा सटा कर गो’ली मार ली.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है. बाढ़ SDPO अपराजित लोहान ने बताया कि घरेलू विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। पहले उसने अपने घर में पत्नी से मारपीट की थी. इसके बाद वह अपने मायके आ गई थी. दीपक करीब 2 महीने से अपने ससुराल में ही रह रहा था और अपनी पत्नी को ले जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह उसके साथ नहीं जाना चाह रही थी.

इसी को लेकर बदले की भावना से गुस्से में उसने गो’ली चला दी. पहले अपनी पत्नी को गो’ली मारी, फिर साली गुड़िया को गो’ली मारी और फिर खुद को गो’ली मारकर आत्महत्या कर दी. घटनास्थल पर ही पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई. वहीं साली की हालत गंभीर है, जिसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर से 3 खोखा और देसी कट्टा बरामद किया है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

बाढ़ SDPO अपराजित लोहान, आईपीएस

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल साली के बयान के लिए उसके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक का कुछ दिन पहले अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद लक्ष्मी ससुराल से निकलकर मायके आ गई थी.