Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पटना: नागेश्वर कॉलोनी में गर्ल्स हॉस्टल में महिला ने किया सु’साइड

पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित सुहानी गर्ल्स हॉस्टल में एक महिला ने सुसाइड कर लिया. मृतका की पहचान सविता के रुप में हुई है जो मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. यह घटना राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी से जुड़ा है. सविता नागेश्वर कॉलोनी में हॉस्टल में साफ-सफाई का काम करती थी और इसी हॉस्टल में रहती थी.

पति जब आज काम से लौटा तो सविता ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा की सविता की लाश दुपट्टे से लटक रही थी.

मुजफ्फरपुर की रहने वाली सविता इसी हॉस्टल में साफ-सफाई का काम करती थी और उसका पति करण कूक का काम करता है. 14 फरवरी 2024 को दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद से वे दोनों एक साथ रह रहे थे.

मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से हम दोनों इसी हॉस्टल के सबसे ऊपरी तल्ले पर एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे. पति के मुताबिक, सुसाइड से पहले सविता ने आखिरी बार अपनी मां से बात की थी.

बुधवार की शाम में करण को पता चला कि हॉस्टल के मालिक के यहां पूजा है. पूजा में उसने सविता को भी चलने को कहा था. लेकिन उसने इंकार कर दिया था. वो मां अपनी से फोन पर बात करने लगी और करण पंडित को लेकर मालिक के घर चला गया.

वहां से काम खत्म करने के बाद जब करण हॉस्टल लौटा तो देखा कि सविता का कमरा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने के बाद भी जब सविता ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

(इनपुट – न्यूज)