अनंत सिंह की बेल होगी या रहेंगे जेल में ही ? याचिका पर फैसला सुरक्षित
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पूर्व विधायक (Ex MLA) अनंत सिंह (Anant Singh) की जमानत अर्जी पर एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Special Court) में सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश (Special Judge) ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. अब कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है, लेकिन इसके लिए फिलहाल कोई तारीख या समय तय नहीं किया गया है.
बता दें, पंचमहला थाना क्षेत्र (Panchmahala Police Station) में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी के मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी.
मोकामा के पंचमहला इलाके में फायरिंग मामले (Mokama Firing case) में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो सोनू सिंह की मां उर्मिला सिन्हा की शिकायत पर हुई थी. बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन के आदेश पर अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया.
वहीं, दूसरी ओर, सोनू-मोनू गैंग के प्रमुख सोनू कुमार को पुलिस ने जलालपुर रेलवे हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया था. बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक, सोनू को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया.
मोकामा के पंचमहला थाना स्थित नौरंगा-जलालपुर गांव में 22 जनवरी को अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी हुई थी. इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, और पुलिस ने भी मामला दर्ज किया.
मोकामा में तीन दिन से चल रही तनातनी के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसके बाद अनंत सिंह अपने अधिवक्ता के साथ बाढ़ न्यायालय पहुंचे और सरेंडर कर दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह जेल जा रहे हैं और उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, साथ ही उम्मीद है कि उनके साथ इंसाफ होगा.