Big Newsक्राइमफीचर

पश्चिम चंपारण: जहरीली शराब से फिर 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

बेतिया (The Bihar Now डेस्क)| राज्य में एक बार फिर जहरीली शराब (poisonous liquor) से जुड़ा मामला सामने आया है. पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में पिछले दो दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इनकी मौत जहरीली शराब पीने (death due to drinking poisonous liquor) के कारण होने की आशंका जताई जा रही है. सभी मृतक एक ही गांव, मठिया (Mathia, Lauria, Bettiah) के निवासी बताए जा रहे हैं.

इस घटना के बाद अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है.

बताया जा रहा है कि पिछले गुरुवार को लौरिया थाना क्षेत्र (Lauria police station area) के मठिया गांव में 35 वर्षीय प्रदीप गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके कुछ ही घंटों बाद शनिवार को और पांच लोग एक के बाद एक दम तोड़ गए. इन लोगों में सुरेश चौधरी (42) और उसका भतीजा मनीष चौधरी (22) शामिल हैं, इसके अलावा मृतकों में नेयाज अहमद (25) और शिवराम (60) भी शामिल हैं. इनमें से एक व्यक्ति के परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी शराब के आदी थे. उन्होंने यह आशंका जताई है कि शराब पीने की वजह से ही उन लोगों की मौत हुई है.

इधर, एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मठिया गांव में छह लोगों की मौत हुई है. इनमें से दो लोगों की मौत दमा और लकवे के कारण हुई है जबकि तीन लोगों की मौत कोल्ड डायरिया से हुई हैं. एक व्यक्ति की मौत शराब पीने की वजह से फेफड़ों के खराब होने के चलते हुई है, लेकिन यह मामला संदिग्ध है और इसकी जांच जारी है.

सभी लोगों की तबीयत एक साथ बिगड़ी

जानकारी के अनुसार, पिछले गुरुवार को मठिया गांव में रामेश्वर गुप्ता के बेटे प्रदीप गुप्ता की मृत्यु हो गई. इसके बाद शनिवार शाम से रात तक, एक-एक करके पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सबों के मुंह से झाग आने लगा. इस स्थिति में कई लोगों को लौरिया पीएचसी ले जाया गया. वहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जीएमसीएच, बेतिया ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.

सूत्रों के अनुसार, पांचों लोग की मौत घर पर ही हुई है. हालांकि, उनके परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. एक व्यक्ति के परिजन ने कहा कि उसके छोटे भाई की मौत शराब पीने से हुई है.

एक के बाद एक पांच लोगों की मौत से गांव में हंगामा मच गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रभारी सीएस डॉ. मुर्तुजा अंसारी, बीडीओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर रमन सिंह और थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा गांव पहुंचे. अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की.

इधर, सीएस ने बताया कि कुछ लोग किसी की मौत के डर से खाना नहीं खा रहे थे. भूखे रहने और ठंड के कारण कुछ लोगों की जान चली गई है.

ऐडीशनल सीएस डॉ. मूर्तजा अंसारी ने बताया कि “दो लोगों की मौत नशे के सेवन के कारण हुई है. परिवार वालों ने सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है. मेडिकल टीम सभी मौतों की जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है.”

बताते चलें, इससे पहले 16 जुलाई 2021 को लोरिया के देवराज में दर्जनों लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी.