शराब की सूचना पर रेड करने गई पुलिस पर गांव वालों का हमला
मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को मुजफ्फरपुर के एक गांव में स्थानीय लोगों ने मद्य विभाग की टीम और पुलिस पर जमकर हमला बोल दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में शराब माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के एक गांव में मद्य निषेध विभाग को शराब जमा होने की सूचना मिली. इसके बाद मद्य निषेध विभाग और सरैया थाना की पुलिस गांव में छापेमारी के लिए पहुंची. यह देखते ही गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें सरैया थाना के पुलिस कर्मी घायल हो गए. कई पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं.
इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबारा तेजसिंह गांव से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह गांव का है.
मद्य निषेध विभाग की टीम ने चुनाव में इस्तेमाल के लिए जमा की गई अवैध शराब के खिलाफ सरैया थाना की पुलिस के साथ छापेमारी करने रेवाडीह गांव पहुंची थी. इसी बीच स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद मद्य निषेध विभाग की टीम वहां से निकल गई, लेकिन सरैया थाना की पुलिस को स्थानीय लोगों ने घेर लिया.
कई पुलिसकर्मी घायल, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों के हमले में सरैया थाना की पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं इस हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना जैसे ही सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को, लगी तत्काल एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन दल बल के साथ गांव मे पहुंचे और हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
कई थानों की पुलिस पहुंची गांव
इस घटना के बाद एक बार फिर कई थानों की पुलिस अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह गांव पहुंची. इसके बाद गांव में छापेमारी कर वहां से कई लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गए सभी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट-न्यूज)