वैशाली पुलिस ने लिया बदला, कांस्टेबल की हत्या करने वालों का किया एंकाउन्टर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार पुलिस ने सोमवार को योगी मॉडल की झलक दिखाते हुए दो अपराधियों का एंकाउन्टर कर अपने साथी की हत्या का बदला ले लिया. इससे पहले वैशाली जिले में सोमवार को बाइक सवार दो हमलावरों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने तीन घंटे के भीतर दोनों हमलावरों को भी मुठभेड़ में मार गिराया.
बता दें, वैशाली जिले में सोमवार को बाइक सवार हमलावरों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, सोमवार को यह घटना तब हुई जब सराय थाने में पदस्थापित कांस्टेबल अमिता बच्चन (सिपाही संख्या 979) सराय बाजार चौक पर यूको बैंक के पास वाहनों की जांच कर रहे थे.
पुलिस वैन के चालक रमेश कुमार ने बताया कि वाहनों की जांच करते समय अमिता बच्चन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया. रुकने की बजाय उन्होंने बाइक छोड़ दी और भागने की कोशिश की. अमिता बच्चन सहित कुछ पुलिसकर्मियों ने उन सबका पीछा किया. भागने के दौरान बदमाशों में से एक ने गोली चला दी जो कांस्टेबल अमिताभ को जा लगी.
चालक रमेश कुमार ने बताया, “अपराधियों के द्वारा किये गए फ़ायरिंग में अमिता बच्चन रेंज में आ गए. उनके सीने पर दो गोलियां लगीं और वे जमीन पर गिर गए. हम उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन तब तक अमिता बच्चन ने दम तोड़ दिया.”
जिले के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने मामले के बारे में बताया कि दो अपराधियों ने जिला मुख्यालय हाजीपुर को संभागीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर से जोड़ने वाले राजमार्ग के पास एकरा के आसपास 35 वर्षीय कांस्टेबल अमिता बच्चन पर गोलियां चलाईं. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के गांवों के निवासियों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस की हिरासत में दे दिया. उन्होंने कहा, “हम दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे, जबकि एक अन्य मौके से भागने में कामयाब रहा.”
इधर, वाहन निरीक्षण स्थल पर तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए दोनों मोटरसाइकिल चालकों को पास के सराय पुलिस स्टेशन ले गए. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, वहां से दोनों अपराधियों को पुलिस हाजीपुर लाया जा रहा था. उसी क्रम में गोसवर के पास दोनों अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों का राइफल छीना और धक्का देकर गाड़ी से बाहर कूदकर भागने लगे.
पुलिस ने भाग रहे दोनों अपराधियों का पीछा करते हुए पकड़ने के लिए उनपर गोली चलाई जिसमें दोनों जख्मी हो गए. पुलिस द्वारा दोनों जख्मी अपराधियों को हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार, मारे गए दोनों अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. उनमें से एक का नाम बिट्टू कुमार बताया गया है जो जहानाबाद का था जबकि दूसरे की पहचान सत्यप्रकाश के रूप में की गई जो गया के बुनियादगंज का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल हत्याकांड मामले से जुड़े एक अन्य अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मारे गए अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ गोलू गया जिले का एक कुख्यात अपराधी था जो हत्या सहित कई अन्य कांडों में फरार चल रहा था. गया जिले के टॉप 10 अपराधियों में इसका नाम था तथा इसकी गिरफ़्तारी के लिए गया पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.