पटना: यूपी ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र को गोली मारी, एक की इलाज के दौरान मौत
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा सब्जी मंडी स्थित एनएच 30 (NH 30) के पास का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ट्रक चालक और उसके बेटे को गोली मार दी. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया, वही गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शीशगढ़ बरेली जिले के निवासी मोहम्मद रफीक अहमद के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान उनके बेटे मोहम्मद नदीम अहमद के रूप में हुई है. ट्रक चालक की हत्या किन कारणों से की गई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के क्रम में ट्रक चालक व उसके बेटे को गोली मारी गई है. बताया जाता है कि ट्रक मालिक मोहम्मद रफीक अहमद खुद ट्रक चलाता था. वह अपने बेटे नदीम अहमद के साथ परिवहन का सामान लोड करने के लिए बाईपास थाना क्षेत्र आया था, इस दौरान ट्रक एनएच के किनारे खड़ा था और ट्रक में पिता-पुत्र दोनों सवार थे.
यह भी पढ़ें| पूर्णिया: पानी से भरी खाई में एसयूवी गिरने से 9 की मौत, 1 घायल, नीतीश ने जताया शोक
इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आशंका है कि अज्ञात अपराधियों को लूटने का प्रयास किया गया होगा, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी होगी.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सोनू कुमार ने हत्या का कारण बताने में असमर्थता जताई और आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस अज्ञात अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.