Big NewsPatnaक्राइमफीचर

राजधानी में अनोखे ढंग से शराब की तस्करी, पुलिस रह गई दंग

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) को सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसके बावजूद राज्य में शराब की तस्करी जारी है. तस्कर अनोखे तरीके अपनाकर शराब की खेप को ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं.

इसका एक नमूना पटना में सामने आया है. एक तस्कर एलपीजी सिलेंडर में छिपाकर शराब की तस्करी (smuggling of liquor in an LPG cylinder) कर रहा था. बताया जाता है कि आरोपी तस्कर कई महीनों से इस तरह से शराब की तस्करी कर रहा था. आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. तस्करी का तरीका देखकर पुलिस भी दंग रह गई. तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार शराब तस्कर की पहचान सोनपुर के सबलपुर निवासी भूषण कुमार के रूप में हुई है. वह सबलपुर से नाव पर सवार हुआ था. उसने अपनी साइकिल पर एक गैस सिलेंडर लादा था, जिसमें शराब की बोतलें रखी हुई थीं.

भूषण कुमार जैसे ही कदमघाट (Kadamghat, Patna) पहुंचे, पीरबोहर थाने (Pirbahor police station) की पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी शुरू की. शराब तस्करी की गुप्त सूचना पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी. उसी के आधार पर कार्रवाई की गई. भूषण कुमार के पास रखे रसोई गैस सिलेंडर से 20 लीटर देशी शराब बरामद हुई. इसके अलावा उसके बैग से 24 लीटर शराब भी बरामद हुई है.

गैस सिलेंडर का निचला हिस्सा काटा गया

शराब तस्कर भूषण कुमार के पास से बरामद गैस सिलेंडर की तलाशी ली गई तो उसका निचला हिस्सा कटा हुआ मिला. पुलिसकर्मी ने उसे हटाया तो गैस सिलेंडर से 20 लीटर देशी शराब मिली. वहीं उसके बैग से 24 लीटर शराब भी बरामद हुई है.

भूषण कुमार के पास से कुल 44 लीटर देशी शराब बरामद की गई. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्करी नहीं रुक रही है. शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है.

कई माह से चल रही शराब की तस्करी

गिरफ्तार आरोपी तस्कर भूषण कुमार ने बताया कि वह कई महीनों से इस तरह शराब की तस्करी कर रहा था. एलपीजी सिलेंडर होने के कारण किसी को शक भी नहीं होता था और वह आसानी से शराब की खेप पहुंचा देता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली बार किसी को रसोई गैस सिलेंडर के जरिए शराब की तस्करी करते पकड़ा गया है.