Big NewsPatnaक्राइमफीचर

बाढ़: छात्र अपहरण कांड में दो गिरफ्तार, अन्य अपराधकर्मियों की तलाश जारी

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| मंगलवार को बाढ़ स्टेशन चौक के पास स्थित प्राइवेट स्कूल से एक स्वर्ण व्यवसाई के 6 वर्षीय पुत्र का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. बाढ़ पुलिस ने 8 घंटे में ही अपहृत बालक को बख्तियारपुर से सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसकी जानकारी गुरुवार को बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.

बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने प्रेस को बताया कि मंगलवार 25 जुलाई को बाढ़ स्टेशन चौक के पास स्थित सेण्डवार स्कूल से सुनील कुमार नामक स्वर्ण व्यवसाई के 06 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का अपहरण कर लिया गया था. अपराधकर्मियों के द्वारा सुनील कुमार से फिरौती की मांग भी की गयी थी. इस संबंध में सुनील कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना कांड सं0-470 / 23 दिनांक-25.07.23 धारा-364 (ए) / 34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया.

एएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने मानवीय तथा तकनीकी पहलुओं पर गहन एवं तीव्र अनुसंधान करते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने अपहृत शिवम कुमार को 08 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया.

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है तथा शेष अन्य अपराधकर्मियों, जिनकी शिनाख्त हो चुकी है, की गिरफ़्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

एएसपी के अनुसार, इस घटना में संलग्न अपराधियों के साथ सैमसंग कम्पनी एवं रियलमी कम्पनी का 01-01 एन्डराईड मोबाईल, मारूती कम्पनी का स्विफ्ट डिजायर कार तथा एक टेम्पु बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक का नाम नीतीश कुमार (एनटीपीसी थाना) और दूसरे का नाम रोहित कुमार पिता (एनटीपीसी थाना) है.

एएसपी ने अपहरण के इस मामले के सफल उद्भेदन के लिए गठित टीम को बधाई दी है. इस टीम में बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित सलिमपुर, अथमलगोला, पंडारक, हाथीदह, पंचमहला, एनटीपीसी, सकसोहरा, बेलछी, घोसवरी, मरॉची, सम्यागढ़ तथा भदौर के थानाध्यक्ष शामिल थे.