Big NewsBreakingक्राइमफीचर

शराब बन्दी कानून का उड़ाया मखौल, दो शराबी पुलिस जवान गिरफ्तार

बगहा, पश्चिम चंपारण (TBN डेस्क) । पुलिस के दो जवान नशे की हालत में उत्पात करते पकडे गए है. दोनं जवान बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में तैनात है. दोनों जवानों को नशे में रहने की वजह से निलंबित कर दिया गया है. नशे में उत्पात मचाने के आरोप में दोनों जवानों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

नीतीश सरकार की शराब बन्दी कानून का ख़ुद बिहार पुलिस के जवान मखौल उड़ाते गिरफ्तार किए गए हैं. ज़ी हां, लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस और नियमों को ताक पर रखकर पुलिस जवान शराब के नशे में चूर होकर नरईपुर में उस वक़्त गिरफ़्तार किए गए जब ये दोनों जवान शराब पीकर बदहवास हालत में मंदिर और कब्रिस्तान के समीप उत्पात मचा रहे थे.

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पटखौली पुलिस ने एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर उपेन्द्र राय और गणेश सिंह को पकड़कर पीएचसी अस्पताल ले गए. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ राजेश सिंह ने उन्हें शराब के नशे में पाकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.