मोकामा: अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार
मोकामा (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बुधवार को मोकामा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाईल जब्त किया गया है.
मोकामा पुलिस के अनुसार, उन्हें बुधवार एक गुप्त सूचना मिली थी कि बरहपुर बिन्द टोली प्राथमिक विद्यालय के पास एक मिथिलेश कुमार के घर पर राजन, माईकल संतोष, मिथिलेश और गिरिराज नामक चार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उनके पास घातक हथियार भी हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. मिथिलेश कुमार के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर पुलिस अंदर घुसी. पुलिस ने वहां दो अपराधियों को पाया जिनके पास हथियार एवं जिंदा कारतूस थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने दी बिहार नाउ को बताया कि सूचना के आधार पर चिन्हित घर से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. एक अपराधी का नाम राजन कुमार उर्फ गोरे है जो लगभग 21 वर्ष का है और मोकामा का रहने वाला है तथा दूसरे का नाम माईकल संतोष है जो लगभग 21 वर्ष का है और ओडिसा का रहने वाला है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा के साथ 12 जिंदा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस से साथ एक मैगजीन लगा पिस्टल, ओडिसा का नंबर वाला एक पलसर RS-200 मोटरसाईकिल (OD2AH2663) तथा एक स्कीनटच ओपो कम्पनी का मोबाईल जप्त किया है.
इस छापेमारी और गिरफ़्तारी में मोकामा थानाध्यक्ष रामप्रीप कुमार के नेतृत्व में दिनेश कुमार सिंह (एएसआई), चन्द्रभूषण सिंन्हा (एएसआई), जैनेन्द्र कुमार (सिपाही), अवनीश कुमार (सिपाही), संतोष कुमार (सिपाही), शैलेन्द्र कुमार (चौकीदार), प्रभाकर कुमार (चौकीदार) और राहुल कुमार (चौकीदार) की टीम शामिल थी. ये सभी मोकामा थाना के हैं.
मोकामा थानाध्यक्ष रामप्रीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजन कुमार उर्फ गोरे का अपराधिक इतिहास रहा है. वह बेगुसराय नगर थाना से वर्ष 2019 में हुए एक लूट कांड में शामिल था और जेल जा चुका है. पुलिस राजन के आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाल रही है.