सारण: प्रेम प्रसंग में दो नाबालिग बच्चियों व उनके पिता की हत्या, दो गिरफ्तार
सारण (The Bihar Now डेस्क)| राज्य में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP supremo Mukesh Sahni’s father murder) के पिता की हत्या का मामला चर्चा में ही था कि सारण (murder in Saran) जिले के धानाडीह गांव में मंगलवार रात अपराधियों ने एक व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी. व्यक्ति की पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया.
मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक घंटे के अंदर सुधांशु कुमार और अंकित कुमार नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
जान बचाकर भाग निकली
घटना में घायल शोभा देवी ने बताया कि रात लगभग दो बजे दो युवक मुंह को कपड़े से बांध कर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे. इसके बाद उन दोनों ने छत पर सो रहे मेरे पति तारकेश्वर सिंह और मेरी दो पुत्रियों (15 वर्षीय चांदनी कुमारी और 13 वर्षीय आभा कुमारी) को सोए अवस्था में ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. इस कारण तीनों की मौत हो गई. शोभा देवी ने बताया कि अपराधियों ने उसे भी चाकू से जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई.
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया इस हत्या की घटना का कारण मृतका और सुधांशु कुमार के बीच प्रेम संबंध लग रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – सीएम बेहोशी की हालत में हैं, व्यवस्था चरमरा गई है – विपक्ष
सारण पुलिस (Saran Police) ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हुए रसूलपुर के धानाडीह तिहरे हत्या मामले में दोनों मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने एक घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध कबूल लिया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात डायल-112 के द्वारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना अंतर्गत धानाडीह गाँव में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह के मकान के छत पर तीन लोगों की किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है.
उक्त सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना की जांच के क्रम में पुलिस द्वारा मृतक के रूप में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह तथा इनकी दो नाबालिक बेटी पहचान की गई. घटनास्थल पर जख्मी हालत में तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी मिली, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
तारकेश्वर सिंह की घायल पत्नी के बयान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर दो अभियुक्तों, सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन तथा अंकित कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए दोनों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. अभियुक्तों के हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म मिले हैं और उनके पास से खून से सने कपड़े भी मिले हैं. इन सभी जप्त चीजों को FSL जांच के लिए भेजा जा रहा है. घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया.
घटना को अंजाम देने का प्रथम दृष्टया कारण सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया सुधांशु कुमार उर्फ़ रोशन और चांदनी कुमारी के बीच काफी दिन पहले प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से दो के बीच बातचीत हम बंद हो गई थी. कुछ दिन पहले ही सुधांशु कुमार उर्फ रौशन द्वारा घर पर जाकर धमकी दी गई थी.
बहरहाल, तीनों शवों को पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा के सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. हत्या के कारण किसी तरह का कोई बवाल को रोकने के लिए घटनास्थल पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करा दी गई है.