Big NewsBreakingक्राइम

सीओ पुत्र और यूट्यूबर सहित तीन गिरफ्तार, पटना में घटना को दिया था अंजाम

बेगूसराय (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बेगूसराय पुलिस ने पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग कर चार लोगों को गोली मारने के मामले में फरार तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक अंचलाधिकारी का पुत्र है जबकि दूसरा एक यूट्यूबर है.

दरअसल बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के भैरवार गांव के बगीचे में अपराध की योजना बनाने की सूचना पर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है.

इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि फरवरी 2023 में पटना के शास्त्रीनगर इलाके में फायरिंग कर चार लोगों को गोली मारने की घटना में शामिल 3 बदमाशों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में नवादा जिले का मोहन कुमार और बेगूसराय जिले का दिगंबर कुमार और पीयूष कुमार शामिल है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से बेगूसराय का पीयूष कुमार पटना में यूट्यूब चैनल चलाने का काम करता था जबकि नवादा जिले का मोहन कुमार एक अंचलाधिकारी का पुत्र बताया जा रहा है.

एसपी ने कहा कि इन तीनों बदमाशों के द्वारा बेगूसराय में एक सीएसपी संचालक से लूट की योजना बना रहा था. लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों को पटना पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी लेकिन उसे अब बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार बदमाश पटना के फायरिंग मामले में वांटेड थे. गिरफ्तार तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है.