राजधानी में चोरों का हौसला बुलंद
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी में आये दिन लूट और चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. अपराध का ग्राफ पटनासिटी में काफी बढ़ गया है. चुनाव आचार संहिता के बीच एक बार फिर से अपराधियों ने पटना पुलिस को चुनौती देते हुए ॐ साई ज्वेलरी दुकान में लगभग 20 लाख रुपए के ज्वेलरी सहित नगद की चोरी कर ली है.
मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके की है जहाँ बीती रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में दुकानदार ने बताया कि अब से ठीक 10 दिन पहले भी इसी दुकान में चोरों ने दीवार काट कर चोरी की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे.
हालाँकि आज फिर से गैस कटर से ग्रिल को काटकर चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी किये गए सामानों में चोरों ने चांदी, सोने की ज्वेलरी और नगद सहित 20 लाख रूपये की सम्पति पर हाथ साफ कर दिया है. हालांकि मौके पर पुलिस भी पहुँच कर मामले की जांच कर रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर लेकर चले गए हैं. इन सबके बीच पटना पुलिस की सतर्कता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.