सीवान: जहरीली शराब से मौत मामले में थानेदार व चौकीदार निलंबित, अब तक 7 की मौत
सीवान (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को लकड़ी-नबीगंज थाना इलाके के बाला गांव में शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के बाद सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लकड़ी नबीगंज ओपी के थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद और चौकीदार मोहम्मद शमील को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि बाला गांव में रविवार की शाम से लगातार लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने की है. उन्होंने बताया है कि अब तक 7 लोग इलाजरत है. इस पूरे मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनके अनुसार, पूरे नेटवर्क को खत्म कर दिया गया है. साथ ही उनका कहना है कि गिरफ्तारी की संख्या बढ़ भी सकती है.
थानाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लकड़ी-नबीगंज थाना इलाके के थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद को उनके इलाके में इस कांड के घटने के कारण निलंबित किया गया है. उनके इलाके में इस तरीके का काम हो रहा था जिसको लेकर के इतनी बड़ी घटना घट गई. एसपी ने बताया कि चौकीदार को भी इन्हीं सब आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें| सीवान: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 6 की हालत नाजुक
एसपी ने आगे बताया कि हमलोग बिल्कुल सजग हैं और लगातार बाला गांव में हमारी कैंपेनिंग हो रही है. अभी तक माहौल कुल मिलकर शांतिपूर्ण है और वहां अब किसी के तबीयत खराब होने की बात सामने नहीं आ रही है.

इन लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें, अब तक शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है उसमें राजेश मांझी, धीरेंद्र मांझी, जनक देव प्रसाद, राजू मांझी व जितेंद्र मांझी शामिल है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 7 लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में सब पर पैनी नजर रखी है.