सुशांत के पिता ने रिया पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मेरे बेटे को जहर देती थी
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इन सब के बीच अब सुशांत-रिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. रिया के चैट से ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है.
इस नए खुलासे के बाद सुशांत सिंह राजपूते के पिता केके सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. उस वीडियो मैसेज में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को जहर देने का आरोप लगया है.
वीडियो में सुशांत के पिता केके सिंह के मुताबिक, रिया लंबे समय से सुशांत को जहर देती रही थी और वह उसकी हत्यारी है. रिया और उसके सहयोगियों को जल्दी गिरफ्तार करें और सजा दिलाएं.
बता दें कि इन सब के बीच सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंच चुकी है. अब जल्द ही रिया से भी पूछताछ की जाएगी.