Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचरमनोरंजन

सुशांत केस: कौन है AU नाम का शख़्स जिससे रिया करती थी फ़ोन पे बात

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह की मौत की मिस्ट्री में हर रोज़ नये नये खुलासे हो रहे है. जाँच में जुटी ED की टीम हर एक चीज़ बड़ी बारीकी के खंगाल रही है. इसी बीच शक के घेरे में घिरी रिया चक्रवर्ती को लेकर एक और नया मामला सामने आया है.

रिया के कॉल रिकार्ड्स के जाँच के बाद एक नया नाम सामने आया है. रिया ने अपने फोन में एक नंबर AU नाम से सेव किया है, इस नंबर 63 बार बातचीत की है जो की काफी संदिग्ध बताया जा रहा है.

हालांकि इसे लेकर अब रिया की टीम की तरफ से सफाई भी आ गई है. उनकी तरफ से कहा गया है कि ये नंबर अनन्या उधास का है. अनन्या, रिया की फैमिली फ्रेंड हैं. इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी.

बता दें कि रिया ने आमिर खान को एक बार फोन किया था जबकि आमिर ने उन्हें तीन मैसेज भेजे थे. वहीं रिया ने आदित्य रॉय कपूर को 16 बार फोन किए थे जबकि आदित्य ने उन्हें सात बार कॉल किया. आर.आर कुलप्रीत सिंह को 30 बार फोन किया जबकि उनकी ओर से 14 बार फोन आया था. हालांकि रिया और अनन्या के बीच इतनी बातचीत क्यों होती थी, इस बात खुलासा नहीं हो पाया है.