सुशांत केस: IPS विनय तिवारी के बाद क्या CBI को क्वारंटाइन करेगी BMC…
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि मुंबई कि मेयर अब सीबीआई को क्वारंटाइन करने की धमकी दे रही है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि BMC ने IPS अफसर विनय तिवारी को जानबूझ कर क्वारंटाइन किया था. उन्होंने पटना वापस आकर यह भी बयान दिया था कि मुझे नहीं सुशांत सिंह राजपूत केस के इन्वेस्टीगेशन को क्वारंटाइन किया गया था.
निखिल आनंद ने कहा कि संजय राउत सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के खिलाफ तथ्यहीन अनर्गल बाते कर रहें हैं. अब इससे कहीं न कहीं यह पता लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत कि तथाकथित आत्महत्या के सभी राज शिवसेना जानती है. यही कारण है कि CBI जांच से महाराष्ट्र सरकार घबराई हुई है. अब ऐसा लगता है कि सीबीआई को संजय राउत और आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करना चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस गुनहागारों तक पहुंचने में करेगी मदद
जानकारों कि मानें तो सुशांत कि मौत का खुलासा करने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एविडेंस की अहम भूमिका होगी. घटनास्थल के फोटो, अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी इसमें अहम सबूत होंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट, सीडीआर भी सीबीआई की जांच में कारगर साबित होगी. सुशांत सिंह राजपूत केस कि जांच करने में सीबीआई की टीम जुट गई है. सुशांत ने सुसाइड किया या फिर उनकी हत्या हुई है ? उसे आत्महत्या करने के लिए किसने प्रताड़ित किया, इन सब बातों को केंद्रित कर यह पता लगाना सीबीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.