सुशांत की बॉडी देखकर इस लिए रिया ने कहा था ‘सॉरी बाबू’
मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच का आज 7वां दिन है. सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री में सीबीआई कब रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करेगी इसका इंतजार सभी कर रहे है. लेकिन उससे पहले रिया चक्रवर्ती का सुपर एक्सप्लोसिव इंटरव्यू सामने आया है. जिसमें उन्होंने उन तमाम आरोपों का जवाब दिया है जिन आरोपों से रिया घिरी हुई हैं. इस इंटरव्यू में रिया से सरे तीखे सवाल किए जो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक और हर जगह उठाए जा रहे हैं.
रिया से पूछा गया कि सुशांत की मौत की जानकारी कैसे मिली? जिसपर रिया ने कहा 14 को करीब दो बजे अपने भाई के साथ घर में थी, मेरी एक फ्रेंड हैं. उनका मुझे फोन आया था कि ऐसी अफवाह है, इसे रोको. सुशांत को बोलो की बयान दे… तब मुझे लगा कि ये कैसे हो सकता है. लेकिन 15 मिनट के अंदर ही सच सामने आ गया था.
दूसरा सवाल ये कि क्या आप उनके घर गईं? रिया ने कहा नहीं, मैं उनके घर नहीं गई थीं. क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था की मैं वहां पर जाऊं.
राजदीप: क्या उनके परिवार ने कहा कि आप अंतिम संस्कार में नहीं आ सकती हैं..क्योंकि आप उनसे प्यार करती थीं? आगे रिया ने बोला कुछ लोगों ने मुझे घर आकर समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती हो. अगर तुम गईं तो निकाल दिया जाएगा, इसलिए मत जाओ. लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा कि आप एक बार बॉडी जरूर देख लें.
अगला सवाल ये पूछा गया कि आप शवगृह गई थीं, जहां सुशांत की बॉडी रखी हुई थी और आपने कहा कि सॉरी बाबू?
जिसपर रिया कहती है, हां..और वहां पर कोई क्या कहेगा? अगर किसी की जान चली गई, आई एम सॉरी की आपने अपनी जान गंवा दी. आज भी मैं सॉरी हूं क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं, मौत का मजाक बना दिया गया है. मैं सॉरी हूं क्योंकि आज उनके काम को याद नहीं किया जा रहा है.
आगे उससे पूछा गया, आप शवगृह में कितनी देर तक रहीं?
रिया ज़वाब देती है, मैं 3-4 सेकेंड तक रुकी थीं, क्योंकि पोस्टमॉर्टम होना था. लेकिन जब एम्बुलेंस की ओर शव को ले जा रहा था, तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए.
बता दें आरोपों से घिरी हुई रिया चक्रवर्ती आज एक निजी न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू देने वाली है, जिसमें कई अहम सवाल उससे पूछे जायंगे. फ़िलहाल इस मामले की जांच में ईडी और सीबीआई की ओर ने रोज नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.