Big NewsPatnaक्राइमफीचर

सुशांत केस: मुंबई में बिहार पुलिस के 5 अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया है. बता दें इस बार महाराष्ट्र कि करणी सेना के कुछ लोगों ने मुंबई के बांद्रा थाने में बिहार पुलिस के पांच अधिकारीयों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि करणी सेना का आरोप यह है कि बिहार पुलिस का कार्यक्षेत्र नहीं रहने के बावजूद यहां तक एसआईटी पहुंच गई. ऐसा करने से महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इस सब बातों से यह माना जा रहा है कि यह सबकुछ मुंबई में बैठे सियासी और पुलिस मकहमे के लोगों के इशारे पर हो रहा है.

शिकायत दर्ज होने के बाद लगातार सबकी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पटना के लोगों का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिये कुछ लोगों ने ऐसा किया है. जान बूझकर पटना पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है. अगर वहां पटना पुलिस के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई हुई तो यहां भी मुंबई के पुलिस अफसरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी जायेगी.