Big NewsPatnaक्राइमफीचरमनोरंजन

सुशांत केस: सीबीआई का अगला कदम, क्या रिया होगी गिरफ़्तार ?

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री केस की जांच अब सीबीआई करेगी. रिया चक्रवर्ती द्वारा केस ट्रांसफर कि याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या रिया चक्रवर्ती को सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है ?

बता दें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम मुंबई जाएगी. सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी अपने हाथ में लेगी. इसके अलावा संदिग्धों-गवाहों के बयान, फोरेसिंग रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सीबीआई अपने कब्जे में लेगी.

सीबीआई की टीम सुशांत के उस फ्लैट पर भी जाएगी जहां सुशांत की मौत हुई थी. वो क्राइम सीन देखेगी और उसे रिक्रिएट भी करेगी. सुशांत की फांसी के समय जो लोग उनके फ्लैट में मौजूद थे उनके बयान भी सीबीआई लेगी और रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक, पिता इंद्रजीत और अन्य को पूछताछ के लिए समन भेजेगी. उसके बाद सीबीआई इस बात का फैसला करेगी कि इनमें से किसी को गिरफ्तार करने की जरूरत है या नहीं.

आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने शुरुआत में इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पोस्ट भी किया था. लेकिन पूरे केस में बिहार पुलिस की एंट्री के बाद रिया चक्रवर्ती ने इस मामले को सीबीआई या फिर बिहार पुलिस को सौंपे जाने से इनकार किया.