Big NewsBreakingPatnaक्राइमफीचर

सुशांत केस: CBI करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर मिस्ट्री की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. इसके बाद सीबीआई ने सुशांत की मौत की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पूरा प्लान बना लिया है.

बता दें कि सीबीआई अपनी जाँच मुंबई से शुरू करेगी, जिसके दौरान सुशांत सिंह के फ्लैट में जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है. घटना के समय कितने लोग मौजूद थे, सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे या नहीं, कौन-सी एजेंसी कैमरे की देखभाल करती थी, गार्ड कब से हैं, सहित सीबीआई तमाम पहलुओं पर नए सिरे से जांच करेगी और बयान रिकॉर्ड करेगी. आरोपित से लेकर जिनसे भी पूछताछ की जरूरत पड़ेगी उन्हें समन किया जा सकता है.

खबरों के मुतबिक सीबीआई इस मामले में सबसे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर सकती है. रिया और उसके परिवार का बयान पहले दर्ज किया जा सकता है. CBI सुशांत की पोस्‍टमॉर्टम करने वाले डॉक्‍टरों से भी पूछताछ कर सकती है. इस मामले में मुंबई पुलिस पर सबूत मिटाने के आरोप भी लगे हैं. CBI की तहकीकात में यह एंगेल भी शामिल रहेगा, यह तय है.