पंडारक : लूट की घटना का सफल उद्भेदन, अभियुक्त गिरफ्तार
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पंडारक पुलिस ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट कांड में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बाढ़ के एसडीपीओ राकेश कुमार ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार 6 दिसम्बर की रात में अजय कुमार नामक व्यक्ति पंडारक थाना आया था. उसके साथ उसका ड्राइवर बॉवी चौधरी भी था. दोनों ने पुलिस को उस ड्राइवर के साथ हुई लूट की घटना के बारे में जानकारी दी. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उस दिन दोपहर में वह बेगुसराय के ग्राहकों को तेल देकर आपूर्ति-गाड़ी से पटना लौट रहा था. उसके पास ग्राहकों से लिए गए कुल तीन लाख रूपये थे. लौटने कर क्रम में पंडारक थाना अंतर्गत ग्राम सरहन फोरलेन पर चार अज्ञात लोगों के द्वारा उनके पास से तीन लाख रुपया एवं मोबाइल छिन लिया गया.
फिर पुलिस द्वारा इस संबंध में ड्राइवर बॉबी चौधरी से सभी पहलूओं पर काफी गहनता से पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान ड्राइवर की गतिविधि संदिग्ध पाई गई.
अपने वाहन चालक की गतिविधि को संदिग्ध पाते हुए संदेह के आधार पर गाड़ी के मालिक अजय कुमार ने अपने ड्राइवर के ही विरूद्ध उक्त 3 लाख रूपयों का गबन कर लेने इत्यादि के आरोप में पंडारक थानाध्यक्ष साधना कुमारी को एक लिखित आवेदन दिया. इसके आधार पर ड्राइवर के खिलाफ पंडारक थाना काण्ड संख्या 284/24 दिनांक 07.12.24 धारा 316(2)/318(4) बीएनएस (BNS) दर्ज किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए काण्ड के सफल उद्मेदन हेतु पंडारक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अन्य पदाधिकारी व बल के साथ तकनीकी टीम के कर्मी भी शामिल हुए. तकनीकी टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आवश्यक पहलूओं पर जाँच एवं छानबीन किया गया.
जाँच के क्रम में बेगुसराय के मिरचईया चौक, बरौनी, उलाव एवं अन्य जगहो पर डाटा डम्प एवं अन्य तकनीकी सहायता से इस घटना का पूर्णरूपेण उद्भेदन किया गया, जिसमें घटना में उक्त ड्राइवर की संलिप्तता प्रकाश में आयी. फिर ड्राइवर की निशानदेही पर काण्ड के वादी का तीन लाख रूपया एवं ड्राइवर द्वारा जिस मोबाईल के लूट लेने की बात बताई जा रही थी, उसे भी बरामद कर लिया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में वादी के ड्राइवर बॉबी चौधरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बॉबी चौधरी पटना के गुलजारबाग का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपित के पास से लूटे गए तीन लाख रुपया एवं मोबाइल बरामद किया गया है.
कांड के उद्भेदन के लिए बनाई गई छापामारी/तकनीकी टीम का नेतृत्व पंडारक थानाध्यक्ष साधना कुमारी (पुअनि) ने किया जबकि पंडारक थाना के अखलेश कुमार (प्रपुअनि), पटना के ग्रामीण एसपी ऑफिस के सिपाही देवदत्त कुमार तथा बाढ़ एसडीपीओ ऑफिस के सिपाही राजकुमार पंडित सहित पंडारक थाना के अन्य पुलिस बल शामिल थे.
सुनिए बाढ़ एसडीपीओ ने क्या कहा –