Big Newsक्राइमफीचर

सब-इन्स्पेक्टर निलंबित, सेना के जवान के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मोतिहारी जिले के रक्सौल थाना के सब-इन्स्पेक्टर जितेन्द्र कुमार को निलंबित (Sub Inspector of Police suspended in Motihari) कर दिया गया है. निलंबन की कारवाई मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र (Kantesh Kumar Mishra, IPS) ने की. जितेंद्र पर सेना के जवान के साथ मारपीट करने का रोप है.

बता दें, मंगलवार को नागा रोड में निलंबित सब-इन्स्पेक्टर जितेन्द्र कुमार द्वारा एक सेना के जवान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया. इसपर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कारवाई करते हुए जितेन्द्र कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, निलंबित सब-इन्स्पेक्टर जितेन्द्र कुमार पर पहले भी कई लोगों के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप लगता रहा है. वही मंगलवार को घटित इस मामले में रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. मामले की जांच के बाद निलंबन की कारवाई की गयी है.

क्या था मामला

मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रक्सौल शहर के मेन रोड पर सेना के एक जवान के साथ रक्सौल पुलिस की बदसलूकी दिख रही थी. वीडियो में दिख रहा था कि पुलिस का एक अधिकारी एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जा रहा है और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. जबकि वह व्यक्ति अपने आप को सेना का जवान बता रहा था. इसके बाद भी रक्सौल थाने के अधिकारी व जवान उसके साथ बदसलूकी करते दिख रहे थे.

निलंबित सब-इन्स्पेक्टर जितेन्द्र कुमार

जांच में पता चला कि घसीटा जाने वाला आदमी, जिसका नाम राधामोहन गिरि है, सेमरा बेलघाटी का निवासी है. राधामोहन अपनी पत्नी काजल देवी को परीक्षा दिलाने कार से रक्सौल आ रहा था. इस दौरान शहर के लक्ष्मीपुर में कार के साइड मिरर लुकिंग ग्लास से एक व्यक्ति को चोट लग गई. इसी बात पर स्थानीय लोगों से उनकी कहासुनी हो रही थी. तभी गश्ती वाहन पर सवार रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और और जवान से बदसलूकी करने लगे. यह सब घटनाक्रम वायरल वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है.

इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान को घसीट कर ले जाते समय सब-इन्स्पेक्टर जितेंद्र कुमार एवं उनके साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान भी सेना के जवान को गंदी-गंदी गालियां देते हुए पिटाई कर रहे हैं. रक्सौल पुलिस ने जवान को ले जाकर हाजत में बंद कर दिया. वहीं, उनका परिवार न्याय के लिए थाने में बैठा रहा.

मामला के संज्ञान में आने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश से वीडियो की जांच कराई. जांच में मामला सच पाए जाने पर सब-इन्स्पेक्टर जितेंद्र कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया.

गौरतलब है कि निलंबित सब-इन्स्पेक्टर जितेन्द्र कुमार को पहले भी भोपतपुर ओपी का प्रभारी रहने के दौरान कार्य में लापरवाही, मनमानी तरीके से काम करने, संदिग्ध आचरण व एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन एसपी डॉ कुमार आशीष ने अप्रैल 2022 में निलंबित किया था.