Breakingक्राइमफीचर

पिस्तौल लेकर स्कूल पहुँचा छात्र, ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के कटरा के चंगेल हाई स्कूल में 10वीं का एक छात्र पिस्टल पिस्तौल लेकर स्कूल पहुँचा. स्कूल में वह अचानक पिस्तौल निकाल कर हवा में लहराने लगा. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई.

उस छात्र की इस हरकत से अन्य छात्र इधर-उधर भागने लगे. स्कूल के शिक्षक छिपकर उसे देख रहे थे. सभी उस लड़के से पिस्टल फेंकने को कह रहे थे. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो किसी तरह उस छात्र को कब्जे में लिया. ग्रामीणों ने छात्र से पिस्टल छीनकर उसकी जमकर धुनाई कर दी.

DSP पूर्वी मनोज पांडेय में बताया कि कटरा थाना अंतर्गत चंगेल के एक सरकारी विद्यालय से एक किशोर को पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए छात्र का पिता भी जेल की हवा कहा चुका है.

यह भी पढ़ें| रेलकर्मियों को मिलेगा उत्पादकता बोनस, कैबिनेट ने लिया निर्णय – जीएम

सूचना मिली थी कि एक छात्र अवैध हथियार के साथ स्कूल आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक पर उक्त किशोर को निरुद्ध (detain) किया गया है.आगे की कार्यवाई की जा रही है.