STF को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) – बिहार में अपराध का बढ़ता हुआ ग्राफ देखकर राज्य की पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया है. जिसके तहत मुंगेर की पुलिस ने इनामी अपराधी मनोज पासवान को गिरफ्तार किया है. अपराधी मनोज पासवान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. लगभग 3 सालों से लगातार फरार चल रहे इस अपराधी की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी.
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के असरगंज थाना इलाके के आशा जोरारी का रहने वाला कुख्यात अपराधी मनोज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी मनोज पासवान पर 5 आपराधिक केस दर्ज थे जिनमे मुंगेर पुलिस को इस अपराधी की तलाश थी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने मनोज पासवान की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. मुंगेर एसटीएफ अभियान दल को अपराधी के हरियाणा में छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसको हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया .
मुंगेर एसटीएफ अभियान दल ने अपराधी को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर योजना बनाते हुए छापेमारी की जिसके बाद हरियाणा पुलिस और एसटीएफ के आपसी सहयोग से इस इनामी अपराधी मनोज पासवान को पकड़ने में कामयाब हुए. अपराधी को गिरफ्तार करके मुंगेर लाया गया और असरगंज थाने के हवाले किया गया है. मनोज पासवान के खिलाफ 5 आपराधिक मामलों में कुर्की जब्ती कर पुलिस ने शिकंजा कसने की कोशिश भी की थी लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. जनवरी महीने में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की अनुशंसा पर मनोज पासवान को गिरफ्तार करने पर पचास हजार रुपए की पुरस्कार राशि का ऐलान मुख्यालय के द्वारा किया गया था. असरगंज थानाध्यक्ष को गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत कार्यवाही शुरू हो चुकी है.