Big NewsBreakingक्राइम

सृजन घोटाला: फरार रजनी प्रिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली / पटना / भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सीबीआई ने गुरुवार को सृजन घोटाले (Srijan Scam) की मुख्य फरार आरोपी रजनी प्रिया (Rajni Priya) को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी सीबीआई (CBI) मामलों के विशेष न्यायाधीश, पटना (Special Judge, CBI Cases, Patna) की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर की गई. उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से रजनी को गिरफ्तार कर सीबीआई ने गाजियाबाद कोर्ट (Ghaziabad Court) में पेश किया और सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए ट्रांसिट रिमान्ड पर पटना लाया जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपी, रजनी प्रिया सृजन महिला विकास सहयोग समिति (Srijan Mahila Vikas Sahyog Samiti) के संस्थापक व सचिव की बहू (Daughter-in-law), कथित तौर पर घोटाले में मुख्य आरोपी है. रजनी प्रिया जांच की शुरुआत से ही फरार थी.

रजनी प्रिया को शुक्रवार को पटना कोर्ट में संभवतः पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम को रजनी प्रिया के साहिबाबाद के राजेंद्रनगर के वेद इनक्लेव में छिपे होने की सूचना मिली थी. फिर सीबीआई की एक टीम इंस्पेक्टर रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को साहिबाबाद पहुंची. सीबीआई की टीम ने दिन में छापा मारकर अमित कुमार की पत्नी रजनी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों के अनुसार, रजनी के पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है. इसके बारे में रजनी ने ही सीबीआई को जानकारी दी है. वैसे सीबीआई इस जानकारी की जांच में जुटी है. अमित के मौत की पुष्टि होने के बाद ही कोर्ट में इस बारे में रिपोर्ट दाखिल करेगी.

क्या है सृजन मामला

सीबीआई ने अभिलेखों में हेराफेरी करके सरकारी धन के 1000 करोड़ रु. (लगभग) के गबन के आरोप में 24 मामले दर्ज किए थे. यह घोटाला भागलपुर स्थित सृजन नामक एनजीओ के संस्थापक व सचिव की मृत्यु के बाद सामने आया. बिहार सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने मामलों की जांच अपने हाथ में ली थी. यह आरोप है कि उक्त एनजीओ के कर्मियों ने जाली दस्तावेजों का प्रयोग कर उक्त एनजीओ के खातों में सरकारी धन को स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न बैंकों यथा बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि के कर्मियों के साथ मिलकर षड़यंत्र किया.

बता दें, रजनी के खिलाफ 23 मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है. इससे पहले वह कई मुकदमों में फरार घोषित की जा चुकी है. सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव होने के नाते रजनी तमाम प्राथमिकी में आरोपी बनाई गई हैं. सीबीआई के अलावा ईडी ने भी उनके खिलाफ पांच मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मुकदमा किया है. सीबीआई ने रजनी की भागलपुर व नोएडा के गार्डेनिया की तमाम संपत्तियां जब्त की हैं. इसके अलावा करीब 26 बैंक खाते, लॉकर आदि भी सील किया है.

ईडी ने रजनी प्रिया की भागलपुर शहर स्थित अपार्टमेंट, मकान के अलावा सबौर और भीखनपुर की जमीन जब्त की है. जानकारी के अनुसार, रजनी के पति अमित की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी. अमित की मौत के बाद से वह अर्थाभाव में रहने लगी थी. उधर, सीबीआई की दो-दो विंग उनकी तलाश में लगी थी. आखिरी में उनके साहिबाबाद में छिपे होने की पुष्ट सूचना के बादा छापा मारा गया और रजनी को गिरफ्तार कर लिया गया.