Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरक्राइमफीचर

स्पेशल ब्रांच का अलर्ट, राज्य में घुसे 6 से अधिक आ’तंकवादी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में आम जनता की सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि नेपाल के रास्ते 6 से अधिक आ’तंकवादी 15 दिनों पहले ही घुस राज्य में आए हैं. यह अलर्ट मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के इनपुट के आधार पर जारी किया है.

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार सभी 6 आ’तंकी जैश-ए-मो’हम्मद के हैं जो बिहार में बड़ी घ’टना को अंजाम दे सकते हैं. इस बावत जिले में बाहर से आने वालों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सभी आ’तंकी पाकिस्तानी सेना द्वारा ट्रेंड किये गए हैं जिनके निशाने पर कई राजनेता और सार्वजनिक स्थल हैं. स्पेशल ब्रांच ने मुजफ्फरपुर जिले के साथ उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट जारी करते हुए एसपी को सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाने तथा संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.