Big Newsक्राइमफीचर

दामाद को किया अगवा, बहनों ने 112 पर की खबर, पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

बाढ़ / पंडारक (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पंडारक थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दामाद का उसके ही ससुराल वालों ने अपहरण कराने की कोशिश (In-laws try to kidnap son-in-law in Pandarak) की. लेकिन समय रहते पुलिस ने अपहृत दामाद को बरामद कर लिया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भूआपुर गांव निवासी संतोष चौहान, जो जबलपुर में रेलकर्मी है, की शादी नालंदा जिले के हिलसा के जूनियार गांव की एक लड़की से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा था, लेकिन कुछ महीने बाद दोनों किसी बात को लेकर अनबन होने लगा.

संतोष चौहान और उसकी पत्नी दोनों के बीच अनबन इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इस बावत कोर्ट में मुकदमा तक कराया गया. इस बीच तीन चार दिन पहले संतोष कुछ काम से अपने गांव आया हुआ था. शुक्रवार 9 जून की शाम दो तीन गाड़ियों पर कुछ लोग संतोष के गांव आ धमके और उसे जबरदस्ती उठा कर ले जाने लगे.

इसपर संतोष की बहनों ने हिम्मत दिखाते हुए उसी गाड़ी पर बैठ गईं. फिर उन्होंने पुलिस को 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही 112 की टीम एक्टिव हो गई और स्थानीय थाना को खबर कर दी. फिर पंडारक पुलिस ने पीड़ित दामाद की बहन के मोबाइल का लोकेशन निकाला और बेलछी थाने को खबर किया. बेलछी थाने की पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला कर संतोष को सकुशल बरामद कर लिया. पिटाई से जख्मी पीड़ित संतोष चौहान को बेलछी पीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

दामाद ने लिखाई शिकायत

इस बावत पीड़ित दामाद संतोष चौहान ने अपने ससुर समेत पांच लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़ित का बयान भी लिया है. इस मामले में पुलिस ने जल्द कार्यवाई करते हुए एक कार को जब्त किया है और 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

थाने में पंचायती के लिए ले जाने लगे

इधर मामले पर पंडारक थानाध्यक्ष ने बताया है कि संतोष और उसकी पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद था. इसी मामले पर पंचायती के लिए शुक्रवार को संतोष के ससुराल पक्ष के लोग उसके घर आए हुए थे. लेकिन पंचायती नहीं हुई. तब ससुराल पक्ष के लोगों ने संतोष और उसके परिवार को कहा कि वह हिलसा चले और उसी थाने में पंचायती होगी. इसके बाद पीड़ित उसके बहन और ससुराल पक्ष के लोग जाने लगे. इसी बीच रास्ते से पीड़ित के परिजनों ने अगवा होने की बात 112 पर बता दी.