क्राइमफीचर

पटना में सेनेटाइजर की आड़ में शराब की तस्करी का भांडाफोड़

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना में पहली बार कुरियर कम्पनी के माध्यम से शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ पटना उत्पाद विभाग टीम ने किया है. उत्पाद विभाग पटना के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से सेनेटाइजर के नाम पर शराब की पार्सल में बुकिंग की जाती थी और पटना उसे कुरियर से भेजा जाता था. पटना पहुंचने के बाद अलग-अलग जिलों में इसकी डिलिवरी होती थी.

उत्पाद विभाग की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पिछले कई महीनों से ये काम कर रहा था. इस काम में कुरियर कम्पनी का एक स्टाफ भी शामिल था जिसको गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने मालसलामी के कर्मलीचक स्थित एक कुरियर कंपनी में छापेमारी की. इस दौरान वहां से 8 कार्टन विदेशी शराब और एक पिकअप वैन भी जब्त किया है. विभाग की टीम आरोपी को पकड़कर पटना ले गयी है.

छापेमारी में 169.560 लीटर विदेशी शराब जब्त हुआ है. वैसे तो बिहार में जारी शराबबंदी के बाद तस्कर कई तरह से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की दबिश भी लगातार बनी रहती है लेकिन कुरियर के माध्यम से शराब तस्करी का यह पहला प्रयास था. तस्करों की इस करतूत ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. पुलिस का भी कहना है कि ये बहुत बड़ा रैकेट है जिसके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.