Big NewsBreakingPatnaक्राइम

मोकामा: मर्डर के विरोध में दुकानें रहीं बंद, मृतक की बहन गिरफ्तार

पटना (The Bihar Now डेस्क)| हत्या की एक घटना को लेकर मोकामा (Mokama) के नाराज व्यापारियों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी. यहाँ शुक्रवार को एक कपड़ा व्यापारी (textile merchant murdered in Mokama, Patna) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की बहन को गिरफ्तार किया है.

मोकामा में हुई हत्या को लेकर मुख्य पार्षद और कई वार्ड पार्षदों ने दुकानें बंद करने का समर्थन किया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहन को गिरफ्तार किया है. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की.

बता दें, जमीन विवाद (Land dispute) के चलते मोकामा बाजार में एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम चंद्रमोहन राय था, जो बेगूसराय के हरपुरा का रहने वाला था. चंद्रमोह अपने परिवार के साथ मोकामा के लहरिया टोला में किराए के घर में रहता था.

परिजनों ने लगाया आरोप

मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक जब दुकान बंद करके शाम को घर लौट रहा था, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी. गोली लगने से उनकी तुरंत मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. वहीं, व्यापारियों ने मोकामा क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

20 डिसमिल जमीन के कारण था विवाद

इधर, एएसपी बाढ़-1 (ASP, Barh-1) राकेश कुमार,आईपीएस (Rakesh Kumar, IPS) ने बताया कि मृतक की बहन ने बेगूसराय में उसकी 20 डिसमिल की पैतृक संपत्ति अपने बेटे के नाम करवा ली थी. इसी बात को लेकर मृतक और उसके भांजे कुणाल सिंह व जीजा अजय सिंह के बीच विवाद चल रहा था.

मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर मृतक का उसके भांजे कुणाल सिंह और जीजा अजय सिंह के बीच बहस हुई थी. इसी विवाद के चलते दोनों ने मिलकर चंद्रमोहन राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही मामले का सच्चाई सामने आएगी और हत्यारों को जेल भेजा जाएगा. इस समय पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है.