Big Newsक्राइमफीचर

जमुई: गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट, दो युवक और युवतियां हिरासत में

जमुई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जमुई (Jamui) शहर के एक गेस्ट हाउस के बंद कमरों में दो युवक और युवतियों को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान होटल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. एक युवक ने बताया कि साहब हमारी जल्द शादी होने वाली है, छोड़ दीजिए, यहां मिलने आए थे. दूसरे युवक ने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड है. मामले को लेकर सभी के अभिभावकों को थाने बुलाया गया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के हरनाहा चौक स्थित गोकुल रेस्ट हाउस (Gokul Rest House) से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान कमरों से दो लड़का और दो लड़की को पुलिस ने पकड़ लिया.

स्थानीय लोगों ने दो युवक और दो युवती को गेस्ट हाउस में जाते देखा. इसके बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंचा. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चलता है.

शादी होने की बताई बात

पुलिस गेस्ट हाउस के दो कमरे से संदिग्ध परिस्थिति में दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई. एक युवक ने बताया कि हमारी शादी होने वाली है, यहां मिलने के लिए आये थे. गिरफ्तार युवक जिले के गिद्धौर इलाके का बताया जाता है, वहीं लड़की लखीसराय जिले के मननपुर इलाके की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें| पटना: शराब तस्करी में 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब के साथ 2 लग्जरी कार जब्त

दूसरा युवक जिले के खैरमा और लड़की सतगामा इलाके का बताया जाता है. उसने बताया कि उसके साथ जिस युवती को पकड़ा गया है, वह उसकी गर्लफ्रेंड है और कुछ बातचीत करने के लिए वो लोग होटल आए थे. यहां 6 सौ रुपये में एक कमरा लिया था.

घंटे के हिसाब से गेस्ट हाउस का किराया

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा है. यहां पर घंटे के हिसाब से कमरे दिए जाते हैं. इसके लिए 6 सौ रुपए तक वसूला जाता है.

इस मामले में जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर होटल में छापेमारी कर दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया है. होटल में आने का उद्देश्य क्या है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है.

(इनपुट-न्यूज)