Big Newsक्राइमफीचर

बाढ़ अनुमंडल में पिछले एक सप्ताह में घटित कई कांडों का उद्भेदन, कई गिरफ्तार

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पिछले एक सप्ताह के दौरान बाढ़ पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल में घटित कई कांडों का उद्भेदन करते हुए अनेक गिरफ्तारियां की है. साथ ही, अनुमंडल के विभिन्न थानों द्वारा अवैध अग्नेयास्त्र, शराब तथा गांजा बरामद किया गया है. कई अवैध शराब की भठ्ठी को भी पुलिस ने ध्वस्त किया है. इसकी जानकारी पटना जिला के ग्रामीण एसपी रौशन कुमार (IPS) ने रविवार को बाढ़ एएसपी कार्यालय में आयोजित के प्रेस कांफ्रेंस में दी.

जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले थानों में घटित आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन किया गया है और कई कांडो के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में थानावार घटनाओं का विवरण दिया.

उन्होंने बताया कि पंडारक थाना के ग्राम छपेरातर मुख्य सड़क पर 5 मार्च को घटित दाल सहित वाहन लूट लेने की घटना का उद्भेदन किया गया है. इस कांड के उद्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम ने मानवीय एवं तकनीकी स्त्रोतों से अनुसंधान करते हुए कांड में लूटी गयी वाहन, 53 क्विंटल दाल, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी तथा सात मोबाईल बरामद किया है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले में पंडारक पुलिस ने 05 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है तथा सबों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की भी शिनाख्त कर ली गई है तथा उनकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

अनुमंडल के हाथीदह थाना क्षेत्र में पिछले 2 मार्च को कुछ अपराधियों द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार का उसके ड्राइवर सहित अपहरण कर लिया गया था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस संबंध में हाथीदह थाना कांड संख्या – 27/24 दर्ज किया गया था. कांड के उद्भेदन के लिए दो टीमों का गठन किया गया. मानवीय एवं तकनीकी स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर अनुसंधान टीम को अपहृत ड्राइवर का शव बेगुसराय जिला के चकिया ओपी क्षेत्र से प्राप्त हुआ.

पुलिस को इसके बाद पता चला कि कांड में लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी झारखण्ड के साहेबगंज में है. अनुसंधान टीम ने उक्त गाड़ी को बरामद कर लिया. साथ ही, इस कांड में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को भी गिरफ़्तार किया गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शिनाख्त की जा चुकी है तथा उनकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी है. पकड़ाये अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बाढ़ एएसपी के नेतृत्व में बख्तियारपुर, अथमलगोला एवं सालिमपुर थाना की पुलिस ने पिछले 4 मार्च को बाढ़ अनुमंडल के चिरौया दियारा में संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने करीब 1600 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया. साथ ही, शराब बनाने के लिए रखा गया करीब 1545 किग्रा मिट्ठा बरामद किया.

इसी प्रकार, 6 मार्च को बाढ़ अनुमंडल में बख्तियारपुर थाना एवं अथमलगोला थाना के द्वारा की गयी संयुक्त छापेमारी में रामनगर दियारा से 980 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया तथा शराब बनाने के लिए रखा गया करीब 375 किग्रा मिट्ठा बरामद किया गया.

बाढ़ थाना क्षेत्र के बारे में ग्रामीण एसपी ने कहा कि 3 मार्च को सरकट्टी और फरोहचंद में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी की गयी. इसमें करीब 240 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया गया और लगभग 35 लीटर शराब बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि पिछले 07 मार्च को बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास मिल्की पर स्थित ग्राम पंचायत बेढ़ना पूर्वी के सरपंच कुन्दन कुमार के दुकान पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गयी थी. बाढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गोलू ने सरपंच की हत्या की साजिश रची थी.

पटना ग्रामीण एसपी ने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले सालिमपुर थाना क्षेत्र में आरबी होटल मजौली के पास एनएच पर लूट एवं फायरिंक की घटना हुई थी. इस संबंध में सालिमपुर थाना कांड संख्या – 23/24 दिनांक 01.02.24 धारा 397 भाoदoसंo दर्ज किया गया था. मामले के उद्भेदन के लिए तकनीकी एवं मानवीय स्तर पर अनुसंधान किया गया. उसके बाद पुलिस ने उक्त कांड में संलिप्त अपराधी मिथुन कुमार को 1 मार्च को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने प्रेस को जानकारी दी कि अवैध अग्नेयास्त्र के संबंध में सालिमपुर थाना में दर्ज कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त विकास कुमार को पुलिस ने 5 मार्च को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एनटीपीसी थाना द्वारा गिरफ्तार अपराधियों का विवरण देते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि शनिवार 9 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान एनटीपीसी थाना की पुलिस ने एक हाईवा के खलासी के पास से अवैध अग्नेयास्त्र बरामद किया. एनटीपीसी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि एक हाइवा, जिसका नंबर बीआर 01जीएल 3557 है, में ड्राइवर और खलासी के पास अवैध अग्नेयास्त्र है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रविवार को आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में बाढ़ के एएसपी अपराजित लोहान (आईपीएस) भी उपस्थित थे.