BreakingPatnaक्राइमफीचर

बाढ़: पेट्रोल पम्प से लूट मामले का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| सालिमपुर पुलिस (Salimpur Police, Patna) ने गत 30 जून को एनएच 30 (NH-30) पर स्थित एक पेट्रोल पम्प से लूट की घटना (Police successfully solved the robbery case from petrol pump on NH 30) का सफल उद्भेदन किया है. इस घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे 3 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल और 1 देसी रिवाल्वर बरामद किया है. साथ ही उनके पास से लगभग 2 लाख कैश भी बरामद हुआ है.

रविवार शाम एक प्रेस कांफ्रेंस में बाढ़ एएसपी (Barh ASP) अरविन्द प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जून की रात 12.20 पर सालिमपुर थानान्तर्गत रूकुनपुरा गांव में एनएच 30 पर स्थित जय मॉ देवीपुर पेट्रोल पम्प से चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार के बल पर 50 हजार रूपये नकद एवं एक मोबाईल लूट ली गई थी. इस संदर्भ में सलिमपुर थाना में एफआईआर (संख्या-124 / 22 धारा-392 भादवि) दर्ज की गयी थी.

एएसपी ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले का आकलन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुये अपराधियों को दबोचने के लिए सालिमपुर, बख्तियारपुर व अथमलगोला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया.

उन्होंने बताया कि गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज को देखकर आसूचना संकलन किया गया. घटना के बाद से उस क्षेत्र में हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी.

इसी कड़ी में शनिवार 16 जुलाई पुलिस को सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पास अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ संदिग्ध व्यक्यिों के एकत्रित होने की सूचना मिली. पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए वहां से 4 अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पकड़ा. 2 अपराधी किसी तरह वहां से भाग निकले. ये सभी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

सभी गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध अग्नेयास्त्र बरामद किया. पुलिस ने पकड़ाये अपराधकर्मियों की निशानदेही पर भाग निकले दो अन्य अपराधकर्मियों को भी पकड़ लिया. संदर्भ में सालिमपुर थाना काण्ड संख्या 133/22 दिनांक 16.07.22 धारा 399/402/412 भा.द.वि. एवं 25 (1-बीए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है.

एएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों में से सोनू कुमार उर्फ सोनू सरकार (19 वर्ष), धीरज कुमार (26 वर्ष), नीतिश राय (23 वर्ष) ने जय माँ देवीपुर पेट्रोल पम्प के पास हुए लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उक्त काण्ड मे लूटे गए रूपये एवं मोबाईल इनलोगो के पास से बरामद किया गया है. ये सभी वैशाली जिला के वाशिंदे हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि इन अपराधकर्मियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है जिसे पुलिस संकलित कर रही है. इनमें से कुछ अपराधी पिछले तीन-चार वर्षो से ऐसी कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं.

एएसपी ने बताया कि इन सबों ने पटना, वैशाली एवं बेगूसराय जिले में पिछले महीनो मे दर्ज हुए कई लूट एवं डकैती के कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन मामलों में स्थानीय पुलिस द्वारा संबंधित थानों के सहयोग से साक्ष्य संकलन एवं सत्यापन किया जा रहा है.