पेट्रोल पंप के कर्मी से 5 लाख की लूट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक बार फिर अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक पेट्रोल पंपकर्मी से 5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
आपको बतादें कि पेट्रोल पंपकर्मी पुम के कलेक्शन का 5 लाख रुपये कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने उनसे पैसे लूट लिये. वहीं पंपकर्मी के विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया. घायल पंपकर्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लूट की सोचना मिलते ही घटना पर पहुंची पुलिस की टीम जाँच में जुड़ गई है. घटना में पेट्रोल पंप के किसी कर्मचारी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
राजधानी में आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इन सबके बावजूद पटना पुलिस बिलकुल भी सतर्क नहीं दिख रही है. आये दिन दिन दहाड़े लूट की खबरें पटना पुलिस पर एक बड़ा सवाल उठा रही है.