पटना: दिन-दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पुलिस को एक बार फिर बड़ी चुनौती देते हुए शनिवार को राजधानी पटना के पास संपतचक में अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की एक घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, इस घटना में 3 से 4 लाख रुपये नगद और आभूषण की लूट की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गौरीचौक थाना क्षेत्र के संपतचक इलाके में सोहगी मोड के पास एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि पांच की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में पिस्टल की नोक पर लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया है.
लगभग 1 मिनट तक चली इस लूट की घटना में संलिप्त अपराधियों की सारी करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर दुकानदार को कवर करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना की तकनीकी अनुसंधान में जुट गई है.
अपराधकर्मियों की पहचान की जा रही
पटना-पूर्वी के सिटी एसपी भारत सोनी के अनुसार, इस घटना में 3 से 4 लाख रुपये नगद और आभूषण की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि गौरीचक थानान्तर्गत सोहगी मोड़ के पास स्थित माँ शीतला ज्वैलर्स शॉप में 05 अज्ञात अपराधियों द्वारा दिन के लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच दुकान में लूट की घटना प्रतिवेदित हुई. अपराधी दो मोटरसाइकिल से आए थे. पांचों अपराधकर्मियों की पहचान की जा रही है. इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच व तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें कानून के मुताबिक अग्रतर कार्यवाई की जाएगी.
पहले भी हो चुकी है लूट की घटना
घटना के बाद से पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई और वाहनों का जांच अभियान भी शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह पहला मौका नहीं है जब गाड़ी चक्की इलाके में आभूषण दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया हो. इलाके में पहले भी लूट की वारदात हो चुकी है.
पटना पुलिस पर फिर उठे सवाल
इधर, दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद पटना पुलिस पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. लेकिन पटना पुलिस के अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की जल्द पहचान करने और उनके गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही जा रही है.