Big NewsBreakingक्राइम

RJD विधायक की शिक्षक को धमकी, कहा जेल के अंदर करवा देंगे दुर्गति

किशनगंज (The Bihar Now डेस्क)| बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र (Kochadhaman assembly constituency) के राजद विधायक इजहार असफी (RJD MLA Izhar Asafi) का एक वीडियो (Viral Video) इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वो एक शिक्षक को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वो उसे जेल में अपने गुंडों से दुर्गति करवाएंगे. मजेदार बात ये है कि ये वीडियो उनके बेटे मोहम्मद इम्तियाज असफी (Mohammad Imtiaz Asafi) ने अपने फेसबुक अकाउंट से खुद वायरल किया है और अपने विधायक पिता को भी टैग किया है.

असल में, यह मामला तब शुरू हुआ जब किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय अहमदनगर मोधो में एक शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई कर दी. जब विधायक जी को इस बात की जानकारी मिली, तो 31 जुलाई को वो स्कूल पहुंचे और शिक्षक से इस बारे में बात करने लगे.

90% चोर, बदमाश, लुच्चा, लफंगा और हत्यारे मेरे लोग

इसी दौरान उन्होंने धमकी भरे लहजे में शिक्षक को कहा कि दो दिन में वो उसे जेल में ही सही से देख लेंगे. उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत लोग जो जेल में बंद हैं, वो हमारे लोग हैं—चोर, बदमाश, लुच्चा, लफंगा और हत्यारे सब वहीं हैं. बाहर तो तुम्हारा कुछ नहीं होगा, लेकिन जेल में तुम्हारी दुर्दशा करवा देंगे. ये सारे ड्रामा की कहानी ऐसे ही चल रही है और विधायक जी का ये वीडियो बवाल मचा रहा है.

जब राजद विधायक इजहार असफी से उस धमकी वाले वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बस इतना कहा कि वीडियो को अच्छे से सुनेंगे और देखेंगे.

इस पूरे मामले पर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि कानून की नजर में सब बराबर हैं, चाहे वो प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या विधायक हों, इस तरह के बयान देना निंदनीय है.

विधायक के बेटे मोहम्मद इम्तियाज असफी ही अपने पिता के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालते हैं. उन्होंने अपने पिता का धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इस सोच के साथ पोस्ट किया कि एक तो उन्हें वो वीडियो अच्छा लगा, और दूसरा यह दिखाना चाहते थे कि विधायक कैसे गलत करने वालों को सबक सिखाते हैं. लेकिन अब मामला उलट गया है और विधायक की चारों तरफ आलोचना हो रही है.