रिया कुमारी ह’त्याकांड: एक अभियुक्त पटना के बेलछी से गिरफ्तार
पटना / बेलछी (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| झारखंड की चर्चित एक्ट्रेस एवं यूट्यूबर रिया कुमारी ह’त्याकांड (Jharkhand Actress Riya Kumari Murder Case) में बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने गुरुवार देर रात पटना जिले के बेलछी थाना (Belcchi Thana) क्षेत्र से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है. बता दें, पिछले 28 दिसम्बर को पूर्व झारखंड की चर्चित एक्ट्रेस एवं यूट्यूबर रिया कुमारी की हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में गो’ली मार कर ह’त्या कर दी गई थी.
इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, जब रिया अपने पति प्रकाश कुमार के साथ गाड़ी से यात्रा कर रही थी. बताया जा रहा है कि वह अपने पति व ढाई साल की बेटी के साथ हावड़ा होते हुए कलकत्ता जा रही थीं. रास्ते में कुछ बदमाशों ने रिया के पति से लूटपाट करने की कोशिश की. बदमाशों को रोकने के लिए बीच में आईं रिया को अपराधियों ने गो’ली मार दी, जिससे उनकी मौ’त हो गई.
इस मामले में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के बगनान थाना में कांड सं0 684/22 दिनांक 28/12/22 धारा 498(a)/302/201/120(B) भादवि एवं 4 DP एक्ट तथा 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया. इस कांड में बंगाल पुलिस द्वारा पहले एक्ट्रेस के पति प्रकाश समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि एक अन्य अभियुक्त संदीप फरार हो गया था.

इस हत्याकांड में कांके रोड रांची का रहने वाला संदीप कुमार सिंह पर ह’त्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है. संदीप अपने एक रिश्तेदार के घर पर एक श्राद्ध में बेलछी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में आया हुआ था. तकनीकि जांच के आधार पर बंगाल पुलिस उसे ढुढते हुए बेलछी पहुँच गई.
बंगाल पुलिस ने फिर बेलछी थाना से अभियुक्त संदीप को गिरफ्तार करने में मदद मांगी. तब बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने अपने सीनियर पदाधिकारियों से निर्देश लेकर बंगाल पुलिस की टीम के साथ फतेहपुर गाँव में छापेमारी की. अभियुक्त संदीप कुमार सिह को एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद जरूरी कागजी कारवाई करने के बाद बेलछी थाने ने अभियुक्त संदीप को बंगाल पुलिस को सौप दिया.
क्या है रिया हत्याकांड
झारखंड की बेटी नागपुरी फिल्म कलाकार एवं यूट्यूबर ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी की शादी पेशे से फिल्म डायरेक्टर प्रकाश कुमार अलबेला से हुई थी. उनदोनों की एक पुत्री भी है. घटना के दिन रिया अपने पति व अपनी ढ़ाई साल की बेटी के साथ कार से हावड़ा जिले के बनगान से कोलकाता जा रही थी. रास्ते में महिष रेखा के पास तीन बदमाशों ने प्रकाश से लूटपाट करने की कोशिश की. पति को बचाने के लिए बीचबचाव करने गाड़ी से उतरी रिया को बदमाशों ने एकदम नजदीक से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद रिया के पति प्रकाश कुमार ने लोकल पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रिया के शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को हाईवे (घटनास्थल जहां एक्ट्रेस को गोली मारी गई) का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें डकैती या लूटपाट का कोई संकेत नहीं मिला जिससे पूरी घटना ने एक अलग ही मोड़ ले लिया. और मृतका रिया के पति के दावे भी झूठे साबित होने लगे.
एक्ट्रेस रिया कुमारी के पति ने पुलिस को बताया था कि सुबह करीब छह बजे तीन लोगों के गिरोह ने उनका सामान लूटने की कोशिश की और इस दौरान जब उनकी पत्नी बचाने के लिए दौड़ी तो उसे गोली मारने के बाद मौके से भाग गए. वह अपनी पत्नी को गाड़ी तक लेकर गया और मदद के लिए तीन किलोमीटर तक आगे गया, इसके बाद हाइवे के किनारे लोगों को सारी बात बताई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वह पत्नी को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसी बीच मृतक रिया के परिजनों ने उनके पति प्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ रिया कुमारी को पीटने और मानसिक तौर पर टॉर्चर करने संबंधी मामले में शिकायत दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं परिवारवालों ने आरोप लगाया कि प्रकाश ने रिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पुलिस ने जब प्रकाश से मामले को लेकर पूछताछ की तो पाया कि उसके बयानों में अंतर था. वहीं प्रकाश का कहना था कि वह कुछ भी कर सकता है लेकिन अपनी पत्नी को मार नहीं सकता. वैसे रिया कुमारी प्रकाश की दूसरी पत्नी थी.
वहीं, प्रकाश ने पिता धनेश्वर राम ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की हत्या उसके भाई अजय राणा ने की है और आरोप उनके बेटे के ऊपर लगा दिया है. उन्होंने बताया था कि रिया और प्रकाश की शादी से रिया का भाई अजय खुश नहीं था. शादी होने के बाद से वह बार-बार दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था. धनेश्वर राम ने यह भी आरोप लगाया था कि उसका छोटा बेटा संदीप जब बागनान थाना में भाई के बारे में पूछताछ करने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में उनके बेटो का कोई हाथ नहीं है. दोनों को फंसाया जा रहा है.