सुशांत केस: रिया ने उड़ाया होश, कहा एक पेंटिंग देख बदला था सुशांत का रवैया
Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह की मौत की मिस्ट्री को लेकर रोज नए खुलासे किए जा रहे हैं. अब रिया चक्रवर्ती ने एक ऐसी चौंकाने वाली कहानी सुनाई है जिससे सभी के होश उड़ गए हैं.
विदित हो, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ED रिया चक्रवर्ती पूछताछ कर रही है. आरोपों से घिरती जा रही रिया चक्रवर्ती भी अपने बचाव में कई तरह की बातें सबके सामने रख रही है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह के मानसिक हालत को लेकर एक नया खुलासा किया है.
जब रिया से पूछा गया कि सुशांत के डिप्रेशन में जाने के बारे में उन्हें कब और कैसे पता चला, तो रिया ने बताया कि अक्टूबर 2019 में इटली के फ्लोरेंस शहर में सुशांत, रिया और शोविक छुट्टियां मनाने गए हुए थे. उसी ट्रिप में रिया को पहली बार इस बात का पता चला कि सुशांत किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक रिया ने बताया कि उस ट्रिप के दौरान सभी 600 साल पुराने हैरिटेज होटल में ठहरे हुए थे. उस होटल के कमरे बहुत बड़े थे और उसकी दीवारों पर कुछ पुरानी पेंटिंग्स टंगी हुई थीं. इन्हीं पेंटिंग्स में से एक पेंटिंग में सैटर्न द्वारा अपने ही बच्चे को खाने का फोटो था. रिया अपने भाई के साथ दूसरे कमरे में थीं. लेकिन जब वह लौटीं तो उन्होंने देखा कि सुशांत रुद्राक्ष की माला पर कुछ मंत्र पढ़ रहे थे और बहुत अलग से दिख रहे थे.
उस वाकया के बारे में रिया द्वारा पूछने पर सुशांत ने कहा था कि वह उस पेंटिंग के कैरेक्टर्स को देख पा रहे हैं. हालांकि रिया की बातों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.