सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, NCB ने ड्रग्स मामले में की गिरफ्तारी
मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बड़ी खबर मुंबई से आ रही है. जैसी की उम्मीद थी, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्स मामले में लगातार तीसरे दिन एनसीबी ने मंगलवार को भी रिया से पूछताछ की. पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है.
भाई शोविक की हो चुकी है गिरफ्तारी
ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.
रिया के वकील ने की थी भावनात्मक अपील
याद दिला दें कि गत रविवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा था कि रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है. अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह प्यार का नतीजा भुगतेगी. वह निर्दोष है, इसीलिए सभी जांच एजेंसी के सामने पेश हो रही है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक का अपडेट
14 जून- सुशांत का शव मुंबई के बांद्रा में फ्लैट में मिला
15 जून- कंगना रनौत ने पोस्ट किया ‘प्रतिभाओं को उनका हक दिलाना जरूरी है’
16 जून- बांद्रा पुलिस ने सुसाइड एंगल से जांच शुरू की
17 जून- बिहार के एक वकील ने 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की
18 जून- रिया चक्रवर्ती को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया.
24 जून- फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया
30 जून- अभिनेता शेखर सुमन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने CBI जांच की मांग की
7 जुलाई- संजय लीला भंसाली बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे
9 जुलाई- सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को पत्र लिखा, CBI जांच की मांग की
16 जुलाई- रिया ने ट्विटर के जरिए अमित शाह से CBI जांच की मांग की
24 जुलाई- सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई
27 जुलाई- सुशांत की विसरा रिपोर्ट आई, शरीर में जहर मिलने का कोई प्रमाण नहीं
28 जुलाई- सुशांत के पिता ने पटना में रिया पर दर्ज करवाई FIR
29 जुलाई- रिया ने केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की
1 अगस्त- बिहार पुलिस के अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन किया
5 अगस्त- बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दी सीबीआई जांच की मंजूरी
6 अगस्त- CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
7 अगस्त- रिया और भाई शोविक की ED के सामने पेशी
7 अगस्त- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में पूछताछ
13 अगस्त- SC में रिया की याचिका पर सुनवाई,
13 अगस्त- सोशल मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी
4 सितंबर- मुंबई पुलिस, ईडी, सीबीआई के बाद एनसीबी ने तफ्तीश की
4 सिंतबर- NCB ने रिया के भाई शोविक और सैमुअल को गिरफ्तार किया
5 सितंबर- NCB ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया
8 सितंबर- NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार किया