Big Newsक्राइमफीचर

करोड़ों का रेलवे ट्रैक अवैध रूप से कबाड़ वाले को बेचा

समस्तीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) में रेलवे ट्रैक गायब होने का “स्क्रैप घोटाला मामला” (Scrap Scam) सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का रेलवे कबाड़ स्क्रैप डीलर (Railway Track Worth Crores Illegally Sold To Scrap Dealer) को बेच दिया गया.

समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) अशोक अग्रवाल ने बताया, ”जांच के लिए विभागीय स्तर पर जांच समिति का गठन किया गया है. रेलवे मंडल के झंझारपुर आरपीएफ चौकी मधुबनी के प्रभारी श्रीनिवास और जमादार मुकेश कुमार सिंह सहित दो कर्मियों को समय पर मामले की जानकारी विभाग को नहीं देने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”

इसे भी पढ़ें| बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 443 अंक गिरा

डीआरएम अग्रवाल ने आगे कहा, “ऐसा बताया गया है कि रेलवे लाइन का एक स्क्रैप आरपीएफ की मिलीभगत से बिना नीलाम किए कबाड़ के व्यापारी को बेच दिया गया. मामले को लेकर रेल विभाग में हड़कंप मचता नजर आ रहा है.”

समस्तीपुर रेल मंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल तक रेल लाइन बिछाई गई जो लंबे समय से बंद थी. दरभंगा आरपीएफ पोस्ट व रेलवे विजिलेंस की टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.