देह व्यापार करने वाली महिला के साथ अस्पताल में पकड़ा गया कैदी, 4 लोग हिरासत में
वैशाली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| वैशाली जिले (Vaishali District) के हाजीपुर में अस्पताल में इलाज करा रहे एक सजायाफ्ता कैदी को एक वेश्या (Prisoner caught with prostitute in Hajipur Sadar hospital) के साथ पकड़ा गया है.
सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण साई ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती एक सजायाफ्ता कैदी अचानक से अस्पताल के वार्ड से लापता हो गया. जब उसे खोजा गया तो वह अस्पताल के दूसरे कमरे में एक महिला के साथ पाया गया. वह महिला एक वेश्या थी.
सिविल सर्जन ने बताया कि उस सजायाफ्ता कैदी, महिला व अस्पताल के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक सजायाफ्ता कैदी द्वारा किये गए इस कुकर्म के मामले ने स्थानीय प्रशासन को सदमे में कर दिया है. प्रशासन अब इस बात की जांच कर रही है कि अस्पताल के अंदर यह कांड कैसे संभव हुआ.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छापेमारी की तो पता चला कि एक कैदी लापता है. तलाशी के बाद कैदी, जो कि हत्या का दोषी है, को एक कॉल गर्ल के साथ अस्पताल के दूसरे कमरे में पकड़ा गया.
चार गार्ड और एक अस्पताल के कर्मचारी के साथ कैदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण साही ने एजेंसी को बताया कि एक एनजीओ कार्यकर्ता ने दोषी कैदी को कमरे की चाबी मुहैया कराई थी.
सिविल सर्जन ने आगे कहा, “कैदी के साथ चार गार्ड तैनात किये गए थे. इस बात की जांच होनी चाहिए कि इस तरह की चीजें कितने समय से चल रही हैं. कैदी दिल का मरीज था और उसे दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया था, लेकिन उसे वहां नहीं ले जाया गया.
मंडल कारा जेल में सजा काट रहे हिरासत में लिए गए कैदी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ( PMCH) भेजा गया था. पुलिस आगे की जांच कर रही है.