पु’लिस को बं’धक बनाने के आ’रोपी श’राब त’स्कर के घर छा’पा
भागलपुर (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में श’राबबंदी कानून के बाद पु’लिस ने श’राब का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ा शि’कंजा कस रखा है. पु’लिस प्रशासन श’राब के त’स्करों को पकड़ने लिए हर वक़्त मुस्तैद रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को नवगछिया पु’लिस श’राब बेचे जाने की सूचना पर मिलने पर अवैध श’राब के त’स्करों पर कार्रवाई करने के लिए नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की में गयी थी लेकिन कार्रवाई करने गयी पु’लिस को बंधक बना लिया गया. इसके बाद पु’लिस के द्वारा शनिवार को आ’रोपी के घर छा’पेमारी की कार्रवाई की गयी. पु’लिस दल को देखकर गांव में ह’ड़कंप मच गया. इसी अ’फरा-त’फरी के बीच मौका मिलते ही आ’रोपी बालो यादव फरार हो गया और पु’लिस की पकड़ में आने से बच गया.
घटना के अनुसार नवगछिया पु’लिस शुक्रवार रात को श’राब के त’स्करों पर कार्रवाई करने गयी लेकिन त’स्करों ने महिलाओं को ढाल बनाकर पु’लिस के आगे कर दिया और पु’लिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिये थे. श’राब के तस्करों ने कई पु’लिसकर्मियों को बं’धक भी बना लिया था. इस तरह से महिलाओं के आगे आने के कारण पु’लिस कार्रवाई करने में असमर्थ हो गयी और मजबूरन पु’लिस को वापस लौटना पड़ा था. इसके बाद पु’लिस ने थाने से और पु’लिसकर्मियों को बुलाकर मामले को नियंत्रित किया और बं’धक बनाये गये सभी पु’लिसकर्मियों को मुक्त कराया. इस सारी घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी निधि रानी ने कहा है कि “श’राब तस्कर छापेमारी के दौरान महिलाओं की आड़ में बच निकलते हैं”. आगे उन्होंने कहा “इस मामले के सभी आ’रोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. मिल्की में आ’रोपी बालो यादव की गि’रफ्तारी के लिए पु’लिस लगातार दबाव बना रही है और जल्द ही उसकी गि’रफ्तारी संभव है”.