पटना जिले में 1 घंटे के अंदर 3 की हत्या, पुलिस कर रही जांच
बाढ़ / बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पटना जिले में मंगलवार शाम महज एक घंटे के अंदर एक महिला सहित 3 लोगों की हत्या कर दी गई. पहली घटना बाढ़ शहर (Barh Town) में हुई जहां अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी जबकि दूसरी घटना बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) थाना क्षेत्र में घटी जहां शौच को गई एक महिला की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों मामलों में हत्यारों की तलाश कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पहली घटना बाढ़ अनुमंडल की है. बाढ़ थानांतर्गत एनएच 31 पर स्थित सविता सिनेमा हॉल के सामने मंगलवार शाम लगभग 7 बजे अपराधियों ने अंकित राज नामक 28 वर्षीय युवक को निशाना बनाते हुए गोली मारी. भागने के दौरान अपराधियों ने गोली चलाई जो एक अन्य 60 वर्षीय व्यक्ति को लग गई. दूसरे व्यक्ति का नाम विनय कुमार पांडे बताया जाता है.
पहले से घात लगाए थे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन की संख्या में अपराधी वहां पहले से घात लगाए हुए थे. सबों ने अपने-अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था. वहीं, अंकित अपने कुछ दोस्तों के साथ सहारा इंडिया कार्यालय के पास बातचीत कर रहा था. इसी बीच एक अपराधी ने अंकित को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. गोली लगने से अंकित जख्मी हो गया और वह पास के ही एक मोबाइल दुकान में जा घुसा.
लंबा कद का होना पड़ा महंगा
इधर गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच विनय, जो पास की एक चाय दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था, उठकर भागने लगा. लंबा कद होने के कारण अपराधियों द्वारा चलाई गई दूसरी गोली विनय पांडे को जा लगी. गोली लगने के बाद विनय भी नीचे गिर गया और छटपटाने लगा.
सभी अपराधी फायरिंग करते हुए एक ई-रिक्शा पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. खबरों के मुताबिक, सभी अपराधी भुवनेश्वरी तरफ भाग निकले. घटनास्थल के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है.
रास्ते में ही मौत
गोली लगने से घायल अंकित राज व विनय पांडे को स्थानीय लोगों ने उठाकर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. उनकी घायलावस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने अच्छी इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पर पटना ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित एनटीपीसी, पंडारक, अथमलगोला समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है.
फिलहाल घटना के कारण का खुलासा अभी नहीं किया जा सका है. पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है. मृतकों में से एक का पुश्तैनी घर भदौर थाना क्षेत्र के बरुआने तथा दूसरा का कोंदी बताया जाता है.
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक सविता हॉल के बगल वाले मुहल्ले में रहते थे. अंकित के पिता पास में ही एक किराना दुकान चलाते हैं तथा एक साल पूर्व ही अंकित ने लव मैरिज की थी. इन दिनों वह गाड़ी भाड़े पर चलवाने का काम करता था.

महिला की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या
एक अन्य घटना में, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिसी गांव में अपराधियों ने 32 वर्ष की एक महिला, जिसका नाम सुनीता देवी बताया जाता है, की ईंट-पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी भाग गए.
मृतका के परिजन के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 7.30 बजे सुनीता देवी शौच करने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान उसकी कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हुआ. उसके बाद युवकों ने सुनीता देवी को ईट-पत्थर से मार कर बुरी तरह कुचल कर जख्मी कर दिया.
बाद में सूचना मिलने पर सुनीता देवी के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान घायल सुनीता देवी ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतका के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. फिलहाल इस मामले में कोई भी अपराधी गिरफ्तार नहीं हो सका है.