बाईक पर पिस्टल लहराती लड़की की पुलिस ने की पहचान, FIR दर्ज
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को पटना मरीन ड्राइव (गंगा पथ) पर बाइक पर पिस्टल जैसी चीज लहराते हुए रील्स बनाने वाली लड़की और बाइक चलाने वाले लड़के की पहचान पटना पुलिस ने कर ली है. इस संबंध में पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाईक पर पीछे बैठी लड़की को हाथों में पिस्टल लहराते हुये देखा जा रहा है. इस मामले में पटना पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बाईक चला रहे युवक एवं पिस्टल लहरा रही लड़की की पहचान कर ली गई है. इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
इस विज्ञप्ति में कहा गया है –
“दिनांक 20/08/23 को पुलिस के संज्ञान में आया कि गंगा पथ मरीन ड्राइव पर एक युवक स्पोर्ट्स बाइक पर अपने पीछे एक नाबालिक जैसी दिखने वाली लड़की को लेकर गाड़ी चला रहा है. और लड़की दोनों हाथ में पिस्तौल लहरा रही है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस द्वारा इसका जांच सत्यापन किया गया. सत्यापन के क्रम में वायरल वीडियो में सवार युवक की पहचान की गई जिसका नाम रंगा राव उर्फ विशाल कुमार पिता विजय यादव पता शिवचक थाना गौरीचक जिला पटना है. उक्त लड़का अपराधी छवि का है इसके विरुद्ध कई थाना में पूर्व से कांड दर्ज है. वायरल वीडियो में पहचान किए गए उक्त युवक के घर पर पिस्टल के बरामदगी हेतु छापामारी की गई है. घर से फरार पाए गए हैं. वायरल वीडियो में उक्त लड़की की भी पहचान कर ली गई है.”
पुलिस ने विशाल कुमार के अपराधिक इतिहास का भी विवरण अपनी विज्ञप्ति में दिया है. पुलिस के अनुसार, विशाल के खिलाफ कोतवाली थाना कांड संख्या 543/22 दिनांक 8/9/22 धारा 25 (1b) a / 26 आयुध अधिनियम एवं 30 (a) बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम; गोपालपुर थाना कांड संख्या 150/22 दिनांक 20/03/22 धारा 37 बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम दायर है.
पुलिस के अनुसार, उक्त वायरल वीडियो के मामले में बुद्धा कॉलोनी थाना में विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक जांच सत्यापन एवं कार्रवाई की जा रही है.