Big NewsPatnaक्राइमफीचर

पुलिस विभाग का कांस्टेबल पिता लाचार, लापता बेटी का कोई सुराग नहीं

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आम जनता की कौन कहे, अब बिहार पुलिस के कर्मचारी भी मजबूर हो गए हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की बेटी पिछले डेढ़ महीने से लापता है लेकिन अभी तक पुलिस उसका आता पता नहीं लगा पाई है.

जानकारी के अनुसार, राजधानी के रूपसपुर थाने के धनौत की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा डेढ़ महीने से लापता है. वह 29 सितंबर को नीट की तैयारी के लिए कोचिंग करने घर से निकली थी. कोचिंग से निकलकर ऑटो पकड़ने निकली, उसके बाद से अता-पता नहीं है.

खुद पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर कार्यरत पिता बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. एसएसपी से लेकर डीजीपी से मिल चुके हैं. पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए एसआईटी भी गठित की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.

लापता छात्रा के कांस्टेबल पिता का कहना है कि उसके मोहल्ले के दो लड़कों राहुल कुमार यादव और आदर्श तीर्थयज की उनकी बेटी पर बुरी नजर थी. यह बात उनकी बेटी ने एक सप्ताह पहले ही मां को यह बात बताई थी. ये दोनों लड़के अक्सर उनकी बेटी के साथ ऑटो में बैठकर तंग किया करते थे.

इधर, लापता होने के चार दिन बाद तक कांस्टेबल की बेटी के मोबाइल का लोकेशन दियारा इलाका, फतुहा गंगा नदी और बाइपास बस स्टैड की जलकुंभी के पास मिला. लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है. बेटी मुसीबत में है. वह पुलिस कांस्टेबल होने के बावजूद पुलिस के पास गुहार लेकर जा रहे हैं, फिर भी उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल पा रहा है.