Big Newsक्राइमफीचर

मछली विवाद में पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गो’ली मा’रकर ह’त्या

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र की है जहां गुरुवार को मछली मारने को लेकर हुए विवाद में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) अध्यक्ष और उसके भाई की हत्या (Pax president and his brother shot dead in fish dispute in Muzaffarpur) कर दी गई. जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया जिसका प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है.

साहेबगंज थाना क्षेत्र के गौडा पंचायत के बेरिया गांव में गोलीबारी के बाद हत्या की इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. पुलिस के बताया है कि एक तालाब के स्वामित्व को लेकर हुए विवाद में यह घटना घटी है.

जानकारी के अनुसार, बैरिया गांव में एक तालाब के मालिकाना को लेकर गौंडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी और मनीष के बीच कुछ समय से विवाद चला आ रहा था. इसी बीच गुरुवार को दोपहर के समय इस तालाब से मछली मारने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ गया कि दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

इस गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी और उनके भाई मुकेश सहनी को गोली लग गई. इधर गोलीबारी की आवाज को सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. गोली लगने के बाद जमीन पर पड़े राजेश सहनी और मुकेश सहनी को लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने दोनों की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों एक अनुसार, इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

इस मामले पर सरैया के एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह घटना आपसी दुश्मनी व मछली को लेकर विवाद की लग रही है जिस कारण दोनों हत्याएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना के बाद से गांव में पैदा तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है.