Big NewsBreakingPatnaक्राइम

पटना साधनापुरी लूटकाण्ड: तीन संदिग्ध पुलिस की हिरासत में

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के गर्दनीबाग थानांतर्गत साधनापुरी मुहल्ले (loot from petrol pump owner in broad daylight in Sadhnapuri, Patna) में मंगलवार 2 अप्रैल को दिन-दहाड़े पेट्रोल पम्प के मालिक से 32.80 लाख रुपये की लूटकाण्ड में पटना पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इस लूटकाण्ड मामले में पुलिस अनुसंधान में जुट चुकी है और सीसीटीवी में कैद हुई लूटेरों की तस्वीर के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है.

अनुसंधान के क्रम में राजधानी के करबिगहिया और आसपास के इलाके से करीब तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस का दावा है कि लूटकाण्ड की इस घटना में पाँच नहीं बल्कि आठ लोग संलिप्त थे जबकि सीसीटीवी में केवल पांच अपराधी ही दिख रहे थे. पुलिस का कहना है कि कुछ ऐसे लोग भी थे जो इस लूट की योजना में संलिप्त थे. लूट की घटना से कुछ समय पहले तक ये सभी दूर से पेट्रोल पम्प और इसके मालिक की रेकी का काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, लूट की घटना में इस्तेमाल हुई दोनों मोटरसाइकिल चोरी की थी.

बता दें, गर्दनीबाग थाना के साधनापुरी में मुहल्ले में मंगलवार 2 अप्रैल को पुलिस को धता बताते हुए दिन-दहाड़े एक पेट्रोल पम्प के मालिक संजय कुमार उर्फ राजन से हथियार बंद पांच अपराधियों द्वारा 32.80 लाख रुपये की लूट कर ली गई थी. इस दौरान एक स्थानीय व्यवसाई बिरजु कुमार उर्फ बजरंगी को उन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर भी कर दिया था.

साधनापुरी के बगल में ढकनपुरा स्थित स्टेट बैंक के गर्दनीबाग ब्रांच में दोपहर लगभग 3.37 मिनट पर आशा पेट्रोल पंप के मालिक संजय कुमार पैसा जमा करने जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर चला रहा था और गाड़ी में दो अन्य व्यक्ति भी उनके साथ सवार थे.

संजय कुमार ने बताया कि बैंक पहुंचने के पहले ही दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कार को घेर लिया और फायरिंग करने लगे. फिर अपराधियों ने एक बैग में रखे 32.80 लाख रुपये छीन कर मौके से फरार हो गए. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सरिस्ताबाद होते हुए बाईपास की तरफ फरार हो गए थे. ये पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड भी हो गई थी.