खुद को आर्मी का जवान बताने वाले हथियार सप्लायर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया; भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के बेउर थाने (Beur Police Station, Patna) की पुलिस ने आर्म्स सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आर्म्स सप्लाई ग्रुप के इस सदस्य के पास से भारी मात्रा में हथियार (arms supplying person arrested in Patna with heavy weapons) बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने को आर्मी का जवान बताया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात हरनीचक (Harnichak) शिव मंदिर के पास एक घर से एक व्यक्ति ने कई राउंड फायरिंग की. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बेऊर थाने को दी. उसके बाद पुलिस ने रात में ही उस घर को चारों तरफ से घेर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई तरह के हथियार बरामद मिले.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि उस घर से एक डीबीबीएल गन, दो देसी कट्टा एक रिवाल्वर, 315 बोर के दो कारतूस,12 बोर के 72 कारतूस, .32 की 64 गोलियां और कई खोखे बरामद किए गए. इन हथियारों के साथ पुलिस ने चंचल ओझा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
अपने को बताया आर्मी में ड्राइवर
गिरफ्तार व्यक्ति अपने को आर्टिलरी सेक्शन आदमी में ड्राइवर होने की बात बता रहा है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार (SDPO Manish Kumar) ने बताया कि अगर गिरफ्तार व्यक्ति आर्मी का जवान है तो भी इसे अनाधिकृत रूप से हथियार रखने और बेवजह फायरिंग करने के जुर्म में फिलहाल इन्हें जेल भेजा जा रहा है. मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चंचल ओझा ने अभी तक ऐसा कोई प्रमाण पेश नहीं किया है जिससे यह साबित हो सके कि यह आर्मी का जवान है.
मनीष कुमार के अनुसार चंचल ओझा के आर्मी जवान होने की भी सत्यापन की जा रही है. अगर इसकी पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ आर्मी के अधिकारी को पत्र लिख कर बताया जाएगा कि ऐसे व्यक्ति को आर्मी में होने का कोई अधिकार नहीं है.
बावजूद इसके पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने आशंका जताई है कि गिरफ्तार व्यक्ति हथियार का सप्लायर भी हो सकता है जिसकी गहराई से छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले की खुलासा करेगी.